Blogउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासनराष्ट्रीय

देहरादून में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु शिव की अगुवाई में देहरादून में युवा कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड-राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में देहरादून में युवा कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन।

देहरादून में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु शिव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नौकरी दो नशा नहीं की थीम, प्रदेश में छात्र संघ चुनाव, निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड से सचिवालय कूच किया__ युवा कांग्रेस के इस विशाल प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी एकजुट दिखाई दिए इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट और कांग्रेस विधायक समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी एकजुटता दिखाई।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रधानमंत्री गौतम अडानी को लेकर एक बार फिर टिप्पणी की उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में युवा परेशान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को देश के सभी काम सौंप रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री को अदानी से पहले देश के युवाओं की चिंता होनी चाहिए।

वही उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी की बजाय नशे में झोंक रही है युवाओं को नौकरी से दूर रखा जा रहा है

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश में ना तो समय पर निकाय चुनाव कर पाई, ना छात्र संघ के चुनाव हो पाए और ना ही पंचायत चुनाव हो रहे हैं इसलिए कांग्रेस इस प्रदर्शन के जरिए सरकार को जगाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us