कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोटरसाइकिल चोर पकड़ा गया, चोरी की चार बाइकें बरामद, जांच में जुटी पुलिस, दो बाइक अन्य थानों से संबंधित होने की आशंका

इन्तजार रजा हरिद्वार- कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कामयाबी,
मोटरसाइकिल चोर पकड़ा गया, चोरी की चार बाइकें बरामद,
जांच में जुटी पुलिस, दो बाइक अन्य थानों से संबंधित होने की आशंका
हरिद्वार: जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सक्रिय चेकिंग अभियान के तहत एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को चोरी की बाइक सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर तीन और चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं, जिनमें से दो बाइकें कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दर्ज मामलों से संबंधित पाई गई हैं, जबकि अन्य दो के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
शिकायतों के बाद बना था पुलिस दबाव
दिनांक 17 मई 2025 को थाना ज्वालापुर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की शिकायतें दर्ज की गई थीं। सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल निवासी सुल्तानपुरी माधुरी और नवल कोरी पुत्र चंदन कोरी निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी सुखी नदी, भूपतवाला ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन तहरीरों के आधार पर क्रमशः मुकदमे संख्या 247/2025 और 250/2025 दर्ज किए गए।
टीम गठित कर की गई थी तफ्तीश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और वाहनों की गहन जांच पड़ताल शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुआ खुलासा
दिनांक 18 मई 2025 को पुलिस टीम ने सेक्टर-2 के पास, नेहरू युवा केंद्र के समीप एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचा। आरोपी की पहचान नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी, श्यामपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने तीन और बाइक चोरी की बात कबूल की, जिनमें से दो बाइकें पहले से दर्ज मुकदमों से संबंधित थीं।
बरामद बाइकें व आरोपी का विवरण
बरामद की गई चार बाइकों में तीन स्प्लेंडर व एक होंडा ड्रीम शामिल हैं। इनके नंबर क्रमशः UP-12AF-7128, UK08AT-4691, UA-07M-7829 और UK07-BF-3424 हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
नमन पाल पुत्र उमेश पाल, निवासी बालाजी धाम के पास, आनंद विहार कॉलोनी, थाना श्यामपुर, हरिद्वार।
गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम
- उप निरीक्षक नवीन नेगी (प्रभारी चौकी रेल)
- कांस्टेबल महावीर पुंडीर
- कांस्टेबल अंकुर चौधरी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य दो बाइक चोरी के मामलों की जांच कर संबंधित थानों से संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस की यह कार्रवाई वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी चेतावनी मानी जा रही है।