अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनादेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

छ: लोगों को कुचलने पर 4 की मौकै पर दर्दनाक मौत हिट एंड रन मामले के फरार आरोपी मर्सडीज वाहन चालक को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इन्तजार रजा हरिद्वार- छ: लोगों को कुचलने 4 की मौकै पर दर्दनाक मौत हिट एंड रन मामले के फरार आरोपी मर्सडीज वाहन चालक को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजधानी देहरादून में बुधवार 12 मार्च को देर रात को तेज रफ्तार मर्सिडीज कार का कहर देखने को मिला था। बेकाबू मर्सिडीज कार ने 6 लोगों को कुचल दिया था,जिसमें चार की मौत हो गई थी।इस हादसे के बाद से ही मर्सिडीज का ड्राइवर फरार था, जिसके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने देहरादून आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है।

आरोपी की उम्र 22 साल है और बीबीए का छात्र है,आरोपी मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है, जो देहरादून में नौकरी के सिलसिले में आया था। मर्सिडीज कार आरोपी के जीजा की है, जिस वक्त ये हादसा हुआ, कार में आरोपी के साथ उसका 12 साल को भांजा भी बैठा हुआ था। आरोपी बुधवार रात को अपने भांजे को लेकर खाने-पीने के लिए निकला था।

पुलिस के अनुसार भांजे के कहने पर आरोपी एक राउंड मसूरी की तरफ घूमने निकल गया था. वहीं से लौटते समय राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास रात को करीब 8.20 बजे आरोपी तेज रफ्तार कार को काबू नहीं कर पाया और उसने सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को कुचल दिया था, जिनकी मौत हो गई है। साथ ही चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने अब कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है,

एसएसपी देहरादून अजय सिंह के द्वारा बताया गया कि रात ही चालक की तलाश में टीमों का गठन किया गया था,तलाश के दौरान सहस्त्रधारा के पास मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया गया, साथ ही पुलिस टीमों द्वारा चालक को भी ISBT से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चालक की पहचान 22 वर्षीय वंश कत्याल के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी चालक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us