हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चुनौती बनी ई-रिक्शाएं, अब तय होंगे रूट और कलर कोड, हर रूट पर कलर कोड लागू, जीरो जोन क्षेत्र में ई-रिक्शा एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी, हाईवे पर भी ई-रिक्शा आवाजाही पर रोक, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने इस व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के दे दिए निर्देश

इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चुनौती बनी ई-रिक्शाएं, अब तय होंगे रूट और कलर कोड, हर रूट पर कलर कोड लागू, जीरो जोन क्षेत्र में ई-रिक्शा एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी, हाईवे पर भी ई-रिक्शा आवाजाही पर रोक, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने इस व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के दे दिए निर्देश
हरिद्वार में बेतहाशा बढ़ती ई-रिक्शाओं की संख्या अब ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है। सड़कों पर बेतरतीब दौड़ते ये ई-रिक्शा न केवल जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, बल्कि चारधाम यात्रा जैसे बड़े आयोजनों के दौरान यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकते हैं। इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए शहर में ई-रिक्शाओं के लिए तयशुदा रूट निर्धारित किए हैं।
हर रूट पर कलर कोड लागू किया गया है ताकि ई-रिक्शा संचालन में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहे। जीरो जोन क्षेत्र में इनकी एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, वहीं हाईवे पर भी इनकी आवाजाही रोक दी जाएगी।
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने जानकारी दी कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को इस व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं। अगले महीने से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है,
जिससे हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह फैसला बेहद जरूरी माना जा रहा है।