अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

गढमीरपुर में पहुंचते ही महक सिंह का भव्य स्वागत, सैकड़ों लोगों ने ली भीम आर्मी की सदस्यता, सदस्यता अभियान के तहत गढमीरपुर गांव में हुआ प्रभावशाली आयोजन

इन्तजार रजा हरिद्वार- गढमीरपुर में पहुंचते ही महक सिंह का भव्य स्वागत,
सैकड़ों लोगों ने ली भीम आर्मी की सदस्यता,
सदस्यता अभियान के तहत गढमीरपुर गांव में हुआ प्रभावशाली आयोजन

गढमीरपुर, हरिद्वार:
भीम आर्मी के प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत रविवार को गढमीरपुर गांव में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता महक सिंह की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की। गांव पहुंचते ही महक सिंह का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर महक सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, “भीम आर्मी समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों की आवाज है। हमें एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर सामाजिक बदलाव की इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।

कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों और युवाओं ने संगठन के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया और बड़ी संख्या में सदस्यता फॉर्म भरकर भीम आर्मी से जुड़ने की प्रक्रिया पूरी की। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार ने किया।

इस सदस्यता अभियान को लेकर गांव में खासा उत्साह देखा गया और माना जा रहा है कि आने वाले समय में भीम आर्मी की सक्रियता गढमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों में और अधिक बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button
× Contact us