हरिद्वार कनखल में सरेआम हंगामा, वीडियो वायरल, बस अड्डे के पास मारपीट पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 युवक गिरफ्तार, दर्ज हुआ मुकदमा

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार कनखल में सरेआम हंगामा, वीडियो वायरल,
बस अड्डे के पास मारपीट पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई,
6 युवक गिरफ्तार, दर्ज हुआ मुकदमा
हरिद्वार, 17 मई — कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर बस अड्डे के पास रात में कुछ युवकों द्वारा की गई मारपीट और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए कनखल थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते झगड़े का रूप ले लिया, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो गई। आरोपियों के खिलाफ BNSS की धारा 170 में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार युवक:
- सोनू कुमार (22)
- रोहित कुमार (25)
- अभिषेक असना (20)
- कमल कुमार (28)
- अक्षय (19)
- जावेद (19)
(सभी निवासी जगजीतपुर, कनखल)
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।