उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

2.32 करोड़ की लागत से रानीपुर विधानसभा में तीन सड़कों का होगा निर्माण,, विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री को जताया आभार

इन्तजार रजा हरिद्वार- 2.32 करोड़ की लागत से रानीपुर विधानसभा में तीन सड़कों का होगा निर्माण,,

विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री को जताया आभार

हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा में सड़क विकास को नई दिशा मिलने जा रही है। शासन ने बीएचईएल रानीपुर क्षेत्र में राज्य योजना के अंतर्गत तीन सड़क निर्माण कार्यों के लिए 232.64 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है, साथ ही 30,000 रुपये की टोकन राशि जारी कर कार्यवाही शुरू करने का संकेत दे दिया गया है।

विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर स्वीकृत इन कार्यों में नगरपालिका शिवालिकनगर वार्ड-13 के केशवनगर, रोशनाबाद और ग्राम सभा रावली महदूद की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क निर्माण शामिल है। योजना के तहत कुल 2.5 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा और इसके लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री जी की विकासपरक सोच से ही क्षेत्र में परियोजनाएं धरातल पर तेजी से उतर रही हैं। भाजपा शासन में रानीपुर विधानसभा विकास की नई गाथा लिख रहा है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button