Travelअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनपॉलिटिकल तड़काप्रशासनशिक्षासाहित्य जगतस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज करो या मरो भीषण महारैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास किया कूच

बॉबी पंवार के नेतृत्व में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवा बड़ी संख्या में गांधी पार्क में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली

ब्यूरो रिपोर्ट-उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज करो या मरो भीषण महारैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास किया कूच।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज करो या मरो भीषण महारैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। बॉबी पंवार के नेतृत्व में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवा बड़ी संख्या में गांधी पार्क में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।

बेरोजगार युवाओं ने मांग की है की कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती उम्र में छूट दी जाए व महिलाओं के लिए अलग से 500 पदों पर भरती की जाए।बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में गांधी पार्क से दिलाराम बाजार चौक होते हुए हाथी बड़कला पहुंचे जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। रोके जाने से नाराज बेरोजगार युवाओं और पुलिस के बीच काफी तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई। धक्का मुख के बीच कुछ युवाओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारे लगाए। रोके जाने से नाराज बेरोजगार युवाओं ने सड़क पर बैठकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि जो भी लोग अभी तक एक भी बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन नहीं कर सके हैं उम्र में छूट देने पर वह भी आवेदन कर सकते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजीपी ने भी उम्र भर्ती में छूट का आश्वासन युवाओं को दिया है। प्रदेश में 4000 पद रिक्त पड़े है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us