Blog

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर श्रद्धालु ने लगाई माँ गंगा में आस्था की डुबकी।

इन्तजार रजा हरिद्वार-कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर श्रद्धालु लगा रहे हैं माँ गंगा में आस्था की डुबकी।

आज कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर धर्मनगरी हरिद्वार हरकी पौड़ी पर सुबह तड़के से ही श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे है। माना जाता है कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और दान करने से मनुष्य की सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। हरिद्वार हरकी पौड़ी पर ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। और श्रद्धालु माँ गंगा में स्नान कर रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आये श्रद्धालुओं का कहना है। की आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान हैं। और हमे स्नान करके काफी अच्छा लग रहा है और हमने माँ गंगा से यहीं कामना की हमारे जितने भी पाप कष्ट है। वह सब दूर हो जाये और परिवार में सुख शांति बनी रहे। आज के दिन दान पुण्य करने का भी काफी महत्व माना गया है। इसलिए हम इस पावन दिन पर गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आए हैं स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ घाटों पर देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us