रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भेल परिसर सेक्टर 03 स्थित पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य पूजन मुहुर्त कर शुरू कराया।
पार्क में फेनसिंग कार्य, उद्यानीकरण सहित ओपन जिम एवं झूले सहित 10 सोलर लाइटें भी लगायी जाएगी, कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों ने रानीपुर विधायक का जोरदार स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इन्तजार रजा हरिद्वार-रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में भेल परिसर सेक्टर 03 स्थित पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य पूजन मुहुर्त कर शुरू कराया। पार्क में फेनसिंग कार्य, उद्यानीकरण सहित ओपन जिम एवं झूले सहित 10 सोलर लाइटें भी लगायी जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों ने रानीपुर विधायक का जोरदार स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके द्वारा भेल परिसर में बनवाये जा रहे क्षेत्र के सभी पार्क सुंदर व स्वच्छ बने रहे। इसके लिए जन भागीदारी की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बनाये जा रहे पार्क क्षेत्र के लोगों विशेषकर बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे।
सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से पार्को के सौंदर्यीकरण कार्य जारी हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता निवर्तमान सभासद अशोक मेहता ने रानीपुर विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि माननीय विधायक आदेश चौहान जी द्वारा कराया जा रहे नियोजित कार्यो से क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में अभूतपूर्व तेजी आई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ, नेत्रपाल, तरुण मंडल, समीरन दास,गुरुदत्त,विजय पासवान, रमेश पाठक, अनुज शर्मा, सुरेन्द्र कौशिक , हृदयेश भारद्वाज , सुशील त्रिपाठी , आशीष शर्मा , विकास चौहान , प्रदीप मौर्या ,अमित जांगिड,यशवन्त , अरुण शुक्ला पंकज शर्मा , हरविन्दर सिंह ,अरुण वर्मा , विमलेश सिन्हा , संजीव पाण्डेय , अशोक राजभर , अशोक सिंह , एम० के० मौर्या , किशोर यादव , विनय गुरवचन सिंह आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
भवदीय
अतुल वशिष्ठ
मीडिया प्रभारी विधायक रानीपुर