उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

70 विधानसभा वाले उत्तराखंड राज्य में 101 विधानसभाएं बनाए जाने की भाजपा विधायक ने की मांग

इन्तजार रजा हरिद्वार-70 विधानसभा वाले उत्तराखंड राज्य में 101 विधानसभाएं बनाए जाने की भाजपा विधायक ने की मांग।

70 विधानसभा वाले उत्तराखंड राज्य में 101 विधानसभाएं बनाए जाने की मांग भाजपा की विधायक के द्वारा उठाई गई है क्या इसके पीछे वजह है और क्या कुछ सियासी दल इसको लेकर मानते हैं देखिए रिपोर्ट।

9 नवंबर 2000 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद एक बड़ी मांग उत्तराखंड में उठी है,टिहरी विधानसभा से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के द्वारा उत्तराखंड में 101 विधानसभाएं और 11 लोकसभा सीट किए जाने की मांग की गई है,विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र भेजकर किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की मांग की है,ताकि प्रदेश के उस प्रस्ताव को केंद्र को भेजा जाए। किशोर उपाध्याय का कहना है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में और तेज गति देने के लिए ऐसा किया जाना बेहद जरूरी है, कई राज्यों में कम जनसंख्या और कम क्षेत्रफल के आधार पर विधानसभा और लोकसभा सीट निर्धारित है,ठीक उसी फार्मूले को उत्तराखंड में लागू किया जाना चाहिए।

भाजपा विधायक जहां उत्तराखंड में विधानसभा सीट बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि यदि प्रदेश के विकास को लेकर भाजपा के विधायक चिंता कर रहे हैं, तो 101 विधानसभा सीट हो जानी चाहिए। कुल मिलाकर 2026 में पूरे देश में विधानसभा सीटों और लोकसभा सीटों की परिसीमन को लेकर सर्वे होना है, जिससे पहले उत्तराखंड में परिसीमन निर्धारित होने से पहले विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाई जाने की मांग उठने लगी है,ऐसे में देखना होगा कि क्या पर्वतीय क्षेत्र को तवज्जो देकर उत्तराखंड में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button
× Contact us