सलेमपुर व दादुपुर गोविन्दपुर क्षैत्र मे लघु उद्योग रूपी कबाड़खानो से फिर निकलने लगा जहर , सभी मानक व नियम कानून ताक पर रखकर लघु उद्योग रूपी कबाड़खाने चलाने वालों पर कब चलेगा जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चाबुक,,दर-दर भटक रहे फरियादी,डीएम से लेकर पीएम तक कर चुके के शिकायत, कबाड़खाना संचालकों के सामने हाथ पैर जोड़कर गिड़गिड़ाने को मजबुर हो गए क्षैत्रवासी
एसडीएम सदर हरिद्वार अजय वीर सिंह ने पूर्व रहवासी क्षैत्रो से लेकर खेत खलियानों तक चल रहे अवैध लघु उद्योग रूपी कबड़खानो पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए खाका तैयार किया था अब जिस तरह से लोग इस प्रदुषण से निजात पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं इन पर कब प्रभावी कार्यवाही होगी सबकी निगाहें इन तआम सवालों पर टिकी है
इन्तजार रजा हरिद्वार–सलेमपुर व दादुपुर गोविन्दपुर क्षैत्र मे लघु उद्योग रूपी कबाड़खानो से फिर निकलने लगा जहर , सभी मानक व नियम कानून ताक पर रखकर लघु उद्योग रूपी कबाड़खाने चलाने वालों पर कब चलेगा जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चाबुक,,दर-दर भटक रहे फरियादी,डीएम से लेकर पीएम तक कर चुके के शिकायत, कबाड़खाना संचालकों के सामने हाथ पैर जोड़कर गिड़गिड़ाने को मजबुर हो गए क्षैत्रवासी
सुत्रों की माने तो लघु उद्योग रूपी अवैध कबाड़खानो के सफाये को लेकर कई बार टीम रिपोर्ट आलाकमान को प्रेषित कर चुकी हैं नायाब तहसीलदार हरिद्वार की अगुवाई में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम पूर्व में रहवासी क्षैत्रो से लेकर खेत खलियानों तक चल रहे अवैध लघु उद्योग रूपी कबड़खानो का निरीक्षण किया था, जिन पर कार्रवाई के लिए अब एक बार फिर खाका तैयार किये जाने की चर्चाओं को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है जिस तरह से आंकड़े और रिपोर्ट आलाकमान अधिकारियों को प्रेषित की गई है माना जा रहा है कि जल्द ही इन पर एक बार फिर प्रभावी करवाई की जा सकती है
सलेमपुर व दादुपुर गोविन्दपुर क्षैत्र मे लघु उद्योग रूपी कबाड़ खानो मे प्लास्टिक फुकने व प्लास्टिक रिसाइकिल प्लास्टिक गुल्ला उत्पादन से होने वाले प्रदूषण पर ऐक्शन लेने के लिए हरिद्वार एसडीएम अजय वीर सिंह ने पूर्व रहवासी क्षैत्रो से लेकर खेत खलियानों तक चल रहे अवैध लघु उद्योग रूपी कबड़खानो पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए खाका तैयार किया था अब जिस तरह से लोग इस प्रदुषण से निजात पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं इन पर कब प्रभावी कार्यवाही होगी सबकी निगाहें इन तआम सवालों पर टिकी है
इस समय बहादराबाद क्षैत्र के सलेमपुर व दादुपुर गोविन्दपुर क्षैत्र प्लास्टिक फुकने वाले कबाडखानो से होने वाले वायु प्रदूषण की चपेट में चल रहे है। हरिद्वार जिला प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने प्रदूषण फैलाने वाले लघु उद्योग रूपी कबाड़खानो पर नकेल कसने के लिए पूर्व में एसडीएम सदर हरिद्वार की अध्यक्षता मे तहसील सभागार मे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रभावी कार्रवाई के लिए पूर्व में ही निर्देश व आदेश जारी कर दिये गए थे सूत्रों की माने तो इसके लिए अब रहवासी क्षैत्रो से लेकर खेत खलियानों तक चल रहे अवैध लघु उद्योग रूपी कबड़खानो पर कार्यवाही को लेकर खाका तैयार किया जा चुका था
स्थानीय लोग प्रदूषण फैलाने वाले कबाडखानो की शिकायत लगातार एसडीएम सदर व डीएम हरिद्वार से लेकर पीएम भारत सरकार तक लगातार करते आ रहे है जिसको अब जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित एसडीएम हरिद्वार भी प्रदुषण की शिकायतों पर कार्यवाही को लेकर सतर्क नजर आ रहे है।
जिस तरह इन प्रदुषण फैलाने वाले कबाड़खानों पर कार्रवाई करने की बात की जा रही है तो सूत्रों की माने तो एसडीएम हरिद्वार के निर्देश के बाद नायाब तहसीलदार हरिद्वार की अगुवाई में बीते दिनों प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने इन लघु उद्योग रूपी अवैध कबाड़ खानों का रहवासी क्षैत्रो से लेकर खेत खलियानों तक चल रहे अवैध लघु उद्योग रूपी कबड़खानो का निरीक्षण किया था और जांच कमेटी ने रिपोर्ट आलाकमान अधिकारियों को सौंप दी थी अब कार्यवाही को लेकर कब निर्देश व आदेश दिया जायेगा इस फरमान का इन्तजार इन प्रदुषण से पीड़ित रहवासियों को है
सुत्रो की मानें तो अब इन अवैध कबाड़खानों का कुनबा कुकुरमुत्तो की तरह बढ़ चुका है
रिहाईसी इलाकों में जिस तरीके से यह प्लास्टिक का गुल्कला बनाने वाले कबाड़खाने मकड़ जाल की तरह फैलते जा रहे हैं तो वहीं इन क्षैत्रो में आम आदमियों का रहना दुश्वार हो गया है तमाम तरह की बीमारियों के साथ महामारी जैसी भयानक स्थिति भी कभी ना कभी सामने आ सकती है और अगर जान-माल के खतरे की बात की जाए तो न जाने कितनी बार इन कबाड़ खानों में आगजनी हो जाने के कारण रिहाईसी लोग अपने घर छोड़कर कई-कई दिनों तक या फिर कहिए कई-कई घंटे तक दहशत के माहौल से घर से बाहर निकल जाते हैं और बात सिर्फ यह खत्म नहीं हो जाती कई बार कबाड़ से भरे ट्रक में आग लगे हुए ट्रक को सड़कों पर आग के गोले के रूप में दौड़ते देखा गया है