उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हरिद्वार में हुआ भव्य समापन,, विभिन्न आयु वर्गों में चमोली, नैनीताल, पौड़ी व टिहरी के खिलाड़ियों का दबदबा,, मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान और अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विजेताओं को किया सम्मानित

इन्तजार रजा हरिद्वार- उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हरिद्वार में हुआ भव्य समापन,,
विभिन्न आयु वर्गों में चमोली, नैनीताल, पौड़ी व टिहरी के खिलाड़ियों का दबदबा,,
मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान और अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विजेताओं को किया सम्मानित
हरिद्वार, 23 अगस्त 2025।
खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान और उत्तराखण्ड टेबल टेनिस संघ व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य समापन जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के साथ ही ओपन वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान और नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा रहे। दोनों ही अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परिणामों में दिखा जिलों का दबदबा
प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए मैचों में कई जिलों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई।
- 17 वर्ष से कम बालक टीम इवेन्ट में चमोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि देहरादून द्वितीय और नैनीताल तृतीय स्थान पर रहा।
- 17 वर्ष से कम बालिका टीम इवेन्ट में नैनीताल की बालिकाओं ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। टिहरी द्वितीय और चमोली तृतीय स्थान पर रहे।
- 19 वर्ष से कम बालक टीम इवेन्ट में पौड़ी ने विजेता बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। नैनीताल उपविजेता और देहरादून तीसरे स्थान पर रहा।
- 19 वर्ष से कम बालिका टीम इवेन्ट में नैनीताल ने बाजी मारी। चमोली की बालिकाओं ने दूसरा और देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- ओपन पुरुष वर्ग में टिहरी के खिलाड़ियों ने मजबूत खेल के दम पर पहला स्थान पाया। नैनीताल द्वितीय और देहरादून तृतीय रहा।
- ओपन महिला वर्ग में टिहरी की महिलाओं ने विजय दर्ज की। चमोली उपविजेता और देहरादून तीसरे स्थान पर रहा।
इन परिणामों ने यह स्पष्ट किया कि उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में टेबल टेनिस के प्रति युवा खिलाड़ियों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है और जिलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
निर्णायकों और आयोजन समिति की भूमिका
प्रतियोगिता के सफल संचालन में निर्णायकों की अहम भूमिका रही। निर्णायक पैनल में श्री सतीश चन्द्र भट्ट, श्री नितिन गुसाई, श्री भूपेन्द्र उप्रेती, श्री हरि प्रसाद सिमल्टी, श्री निखिल और श्री महंति एस० के० शामिल रहे। इन निर्णायकों ने अपने अनुभव और निष्पक्ष निर्णयों से खेल का स्तर ऊंचा बनाए रखा।
आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग की सक्रियता और उप क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्रशिक्षक श्री अनुराग राठी, प्रशिक्षक श्री अक्षत कुकरेती सहित पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा।
अतिथियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
समापन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री विन्दर पाल, समाजसेवी श्री संजय कुमार, भारतीय टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री चेतन गुरूंग, खेल प्रेमी श्री प्रिंस बिपिन, श्री शुभम बोहरा, श्री अनुराग धमान्दा, श्री आयुष सैनी, श्री आदित्य गुप्ता, श्री सोहनवीर सिंह, श्री राजन राणा, श्री मंगल सिंह, श्री करूणानिधि पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि,
“खेलों में अनुशासन, मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने का कार्य करती हैं।”
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि,
“टेबल टेनिस जैसे खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाना होगा। युवाओं के लिए खेल मैदान और सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।”
खेलों से बढ़ेगा प्रदेश का गौरव
समापन अवसर पर वक्ताओं ने माना कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं। यदि उन्हें उचित प्रशिक्षण और अवसर मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग ने बताया कि हरिद्वार में टेबल टेनिस को लेकर बच्चों और युवाओं में तेजी से उत्साह बढ़ रहा है। आने वाले समय में जिले से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे।
खेल प्रेमियों की भी रही उत्साहपूर्ण मौजूदगी
प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मैदान में जुटी रही। दर्शकों ने खिलाड़ियों को जोरदार तालियों से प्रोत्साहित किया और हर अंक पर उत्साहवर्धन किया।
हरिद्वार में आयोजित इस राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता ने साबित कर दिया कि उत्तराखण्ड के युवा खिलाड़ी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर किसी भी मंच पर खुद को साबित कर सकते हैं। विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने न सिर्फ खेल जगत को नई ऊर्जा दी बल्कि प्रदेश के खेल भविष्य को भी उज्ज्वल बनाया।