अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

शराब के नशे में धुत शराबी ने पड़ोसी के घर में घुस कर लगा दी आग,11 लोग बुरी तरह झुलसे

घटना के दौरान 11लोग झुलसे,5 लोगों 50 प्रतिशत व 6 लोग तीस से चालीस प्रतिशत झुलसे,जिसमें दस लोगों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेन्टर भेजा गया

ब्यूरो रिपोर्ट-शराब के नशे में धुत शराबी ने पड़ोसी के घर में घुस कर लगा दी आग,11 लोग बुरी तरह झुलसे।

उत्तराखण्ड के गरुड़ में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर गैस सिलेंडर से रिसाव कर घर मे आग लगाने का आरोप लगा है। आग से परिवार के 11 लोग झुलसे हैं जिन्हें अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

बागेश्वर जिले में गरुड तहसील के रणकुणी गांव में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने पड़ोसी के घर में घुसकर गैस सिलेंडर से गैस रिसाव किया और फिर घर मे आग लगा दी। अचानक लगी आग से परिजन झुलस गए और झुलसते हुए बाहर की तरफ भागकर पहुंचे। इस हादसे में घर के 11 सदस्य झुलस गए हैं। आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें बैजनाथ के सी.एच.सी.सेंटर लाए, जहां से घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। सभी का वहां उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

गरुड़ ग्राम रणकुड़ी राजस्व क्षेत्र नौगांव देर रात कुंदन नाथ पुत्र माधो नाथ द्वारा शराब पीकर हल्ला गुल्ला ,गाली गलौज करते हुए जा रहा था। जिसके द्वारा नारायण गिरी के पुत्र जीवन गिरी के साथ मारपीट की। इस बात पर नारायण गिरी एवं उसके परिवार द्वारा कुंदन नाथ को अपने घर के नीचे वाले कमरे में बंद कर दिया जिसने अंदर से कुंडा लगाकर खुद को बंद कर दिया। बंद कमरे के अंदर कुंदन नाथ द्वारा गैस का रेगुलेटर खोल दिया गया तथा थोड़ी देर बाद जब कुंदन नाथ एवं नारायण गिरी के परिजनों ने आकर दरवाजे को खोलने का प्रयास किया तो कमरे में उसके द्वारा आग लगा दी। जिसमें दोनों के परिजन झुलस गए । घायलो को आनन फानन में 108 एम्बुलेंस एवं टैक्सी के माध्यम से सीएससी बैजनाथ लाया गया l जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ डॉ नरेन्द्र कीर्ति द्वारा बताया कि बर्न का मामला आया है जिसमें 11लोग जुलझ गए हैं जिसमें से 5 लोगों की 50प्रतिशत व 6 लोग तीस से चालीस प्रतिशत जुलझ गए हैं। जिसमें से दस लोगों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेन्टर भेज दिया गया है। एक का इलाज यही चल रहा है।

घायलों का विवरण⤵️

1-भगवती देवी पत्नी मदन नाथ उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम रनकुनी पटवारी क्षेत्र नौगांव तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर।

2-कुंदन नाथ पुत्र मदन नाथ उम्र 33 वर्ष निवासी उपरोक्त.

3-मंगलगिरी पुत्र पुष्पा देवी उम्र 19 वर्ष निवासी उपरोक्त.

4-बीना देवी पत्नी कुंदन नाथ उम्र 25 वर्ष निवासी उपरोक्त.

5-जगदीश नाथ पुत्र शंकर नाथ उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त.

6-कलावती देवी पत्नी शंकर नाथ उम्र 55 वर्ष निवासी उपरोक्त.

7-जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरी उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त.

8-विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी उम्र 21 वर्ष निवासी उपरोक्त.

9-चंपा देवी पुत्री नारायण गिरी उम्र 24 वर्ष निवासी उपरोक्त.

10-मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी उम्र 42 वर्ष निवासी उपरोक्त.

11-मुकेश गिरी पुत्र हरीश गिरी उम्र 14 वर्ष निवासी उपरोक्त.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगरकोटी दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे और उनके द्वारा घायलों को उपचार के दौरान मदद की। वही राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह मेहता द्वारा बताया कि घटना में किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं है। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि क्या कारण रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us