अपराधअफवाहअलर्टआपदाइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ज्वालापुर में ‘धूप तप धरना’ – भाईचारे व एकता पर जोर,, राजीव चौधरी बोले – “हिंदू-मुस्लिम एकता से ही राष्ट्र मजबूत होगा,, रवि बहादुर व अन्य नेताओं ने बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक पर सरकार को घेरा

इन्तजार रजा हरिद्वार- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ज्वालापुर में ‘धूप तप धरना’ – भाईचारे व एकता पर जोर,,

राजीव चौधरी बोले – “हिंदू-मुस्लिम एकता से ही राष्ट्र मजबूत होगा,,

रवि बहादुर व अन्य नेताओं ने बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक पर सरकार को घेरा

हरिद्वार, 27 सितम्बर।
जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण की ओर से शनिवार को ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा पर ‘धूप तप धरना’ आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस धरने में वक्ताओं ने हिंदू-मुस्लिम एकता, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए, सरकार से अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने की मांग की।

धरने को संबोधित करते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाईचारे और सौहार्द से ही राष्ट्र को मजबूती मिलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ताकतें धर्म के नाम पर राजनीति कर रही हैं और समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस इन्हें सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा और पेपर लीक से युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बड़े संघर्षों और बलिदानों के बाद देश को आज़ादी मिली। सभी धर्म व समुदायों की एकता से अंग्रेजों को देश से बाहर भगाया गया। आज भी राष्ट्रीय अखंडता और सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और बेरोजगारी, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और पेपर लीक जैसी गंभीर समस्याओं से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफ़ाक अली ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक साथ भाईचारे से रहते हैं, लेकिन कुछ लोग संकीर्ण मानसिकता के चलते जात-पात और धर्म की बात करते हैं। देश की उन्नति एकता-अखंडता में ही निहित है, इसलिए शहर-शहर में भाईचारा बनाए रखना जरूरी है।

धरने में वक्ताओं हिमांशु बहुगुणा और पूनम भगत ने कहा कि जीएसटी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। महंगाई पर सरकार का नियंत्रण नहीं है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परेशान है। महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।

कार्यक्रम में हिमांशु बहुगुणा, कविराज, सुशील चौहान, तौकीर अहमद, मुनव्वर त्यागी, पुनीत कुमार, पार्षद अरशद ख्वाजा, अकरम अंसारी, सागर बेनीवाल, ठाकुर रतन सिंह, मंजू रानी, विनोद गिरी, अनीश कुरैशी, हारुन अंसारी, शादाब कुरेशी, नासिर गौड़, राशिद सलमानी, इरशाद गौड़, गौरव चौहान, टीपू सुल्तान, गुलबहार खान, किल्लू चौधरी, इरफान मंसूरी, तस्लीम कुरैशी, रियाजुल अली, जुल्फिकार अंसारी, अखिल त्यागी, मोहम्मद हुसैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धरने के अंत में सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे समाज में एकता, भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

Related Articles

Back to top button