जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का माह जुलाई 2025 का रोस्टर किया जारी,, जनपदीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम *कर सुनेगें ग्रामीणों की समस्या तथा समस्याओं का त्वारित करेंगे समाधान,, जिलाधिकारी, 24 जुलाई, 2025 को सुनेंगे ग्राम सिकारोढा तहसील भगवानपुर में ग्रामीणों की समस्या

इन्तजार रजा हरिद्वार-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का माह जुलाई 2025 का रोस्टर किया जारी,, जनपदीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम *कर सुनेगें ग्रामीणों की समस्या तथा समस्याओं का त्वारित करेंगे समाधान,, जिलाधिकारी, 24 जुलाई, 2025 को सुनेंगे ग्राम सिकारोढा तहसील भगवानपुर में ग्रामीणों की समस्या
*हरिद्वार 10 जुलाई, 2025* जनपदवासियों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह जुलाई, 2025 का रोस्टर जारी किया है। जिसके तहत सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दर्ज समास्याओं का त्वति निराकरण भी करेगे जिससे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सके।
उन्होंने माह जुलाई का रोस्टर जारी करते हुए 10 जुलाई, 2025 को जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम कासमपुर खुर्द तहसील रुड़की, मुख्य उद्यान अधिकारी ग्राम जलालपुर मुस्त तहसील रुड़की, उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग ग्राम हादीपुर ग्रांट तहसील हरिद्वार, कोषधिकारी ग्राम भुवापुर चमरावल तहसील हरिद्वार।
दिनांक 11 जुलाई 2025 को उप श्रमयुक्त हरिद्वार ग्राम ऐथल बुजुर्ग तहसील लक्सर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,(प्रशासन) हरिद्वार ग्राम नगला खुर्द तहसील हरिद्वार, परियोजना निदेशक ग्राम मानकपुर आदमपुर तहसील भगवानपुर, उप जिलाधिकारी हरिद्वार (राजस्व) ग्राम डालूवाला खुर्द तहसील हरिद्वार।
दिनांक 14 जुलाई, 2025 को सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां हरिद्वार ग्राम लामग्रन्ट, तहसील भगवानपुर, तहसीलदार हरिद्वार (राजस्व) ग्राम शेखवाला ग्रन्ट, तहसील हरिद्वार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरिद्वार ग्राम रणसुरा जदीद तहसील हरिद्वार,। दिनांक 15 जुलाई, 2025 को उप जिलाधिकारी रूड़की (राजस्व) ग्राम उल्हेडी, तह0 रूड़की, जिला पंचायतीराज अधिकारी हरिद्वार ग्राम नसीरपुर खुर्द तह0 हरिद्वार, नायब तहसीलदार परगना ज्वालापुर(राजस्व) ग्राम गाडावाली तह0 हरिद्वार, अपर जिलाधिकारी(राजस्व) ग्राम पूरणपुर साल्हापुर, तह0 हरिद्वार। दिनांक 17 जुलाई, 2025 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, हरिद्वार ग्राम झिडियान ग्रन्ट, तह0 भगवानपुर, तहसीलदार रूड़की (राजस्व) ग्राम नगला कुबडा, तह0 रूड़की, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्यमण्डल हरिद्वार ग्राम जसोधरपुर तहसील हरिद्वार, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी ग्राम हिरनाखेडी तह0 लक्सर। दिनांक 18 जुलाई, 2025 को तहसीलदार भगवानपुर (राजस्व) ग्राम कलालहटी तह0 भगवानपुर, तहसीलदार लक्सर (राजस्व) ग्राम महाराजपुर कला तह0 लक्सर, जिला सेवायोजन अधिकारी हरिद्वार ग्राम बाकरपुर तह0लक्सर, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 लक्सर ग्राम हस्माईलपुर तह0 लक्सर। दिनांक 19 जुलाई, 2025 को अधिशासी अभिन्ता, विद्युत वितरण खण्ड मायापुर ग्राम, खिजरपुर कलंजरा तह0 हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई हरिद्वार गाम बहादरपुर तट, तह0 हरिद्वार, उप महाप्रबन्धक विद्युत वितरण मण्डल हरिद्वार गाम हलवाहेडी तह0 रूड़की, नायब तहसीलदार क्षेत्र मंगलौर(राजस्व) गाम सैदपुरा, तह0 रूड़की। दिनांक 21 जुलाई,2025 को नायब तहसीलदार क्षेत्र रूड़की ग्राम माधोपुर हजरतपुर तह0 रूड़की, नायब तहसील लक्सर ग्राम नेहन्दपुर हजरतपुर तह0 रूड़की, नायब तहसीलदार क्षेत्र फेरूपुर ग्राम दुधलादयालवाला तह0 हरिद्वार, उप जिलधिकारी भगवानपुर ग्राम बजजरिवाला ग्रन्ट तह0 भगवानपुर। दिनांक 22 जुलाई, 2025 को जिला महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अधिकारी हरिद्वार गाम कोटा मुरादनगर तह0 हरिद्वार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार ग्राम सहदेवपुर सहबाजपुर, तह0 हरिद्वार, अधिशासी अभि0 लो0नि0वि0 रूड़की ग्राम बन्हेडा टान्डा, तह0 रूड़की, अधिशासी अभि0 सिचांई खण्ड हरिद्वार ग्राम बिशनपुर झरडा तह0 हरिद्वार। दिनांक 23 जुलाई,2025 को जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार ग्राम दाबकी खुर्द तह0 लक्सर, अधिशासी अभि0 विद्युत वितरण खण्ड लक्सर ग्राम नसरूल्लाहपुर तहसील लक्सर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हरिद्वार ग्राम नौकराग्रन्ट तह0 भगवानपुर, सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार ग्राम नसीरपुर कलां तह0 हरिद्वार। दिनांक 24 जुलाई, 2025 को अधिशासी अभि0 विद्युत वितरण खण्ड भगवानपुर ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल तह0 भगवानपुर, अधिक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 सिविल वृत्त हरिद्वार ग्राम कगवाली तह0 रूड़की, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,प्रशासन रूड़की ग्राम फतेहडल्लापुर तह0 रूड़की। दिनांक 25 जुलाई, 2025 को खान अधिकारी हरिद्वार ग्राम मुसाहिबपुर माजरी तह0 लक्सर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड ज्वालापुर ग्राम नौरंगाबाद तह0 हरिद्वार, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार ग्राम जौरासी अहत0 तह0 रूड़की, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार ग्राम रोलाहेडी तह0 भगवानपुर। दिनांक 26 जुलाई, 2025 को नायब तहसीलदार भगवानपुर ग्राम मानक मजरा त0 भगवानपुर, मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार, ग्राम टोडा कल्याण्पुर तह0 रूड़की, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 हरिद्वार ग्राम जसवावाला तह0 हरिद्वार, अधिशासी अधिकारी जला संस्थान हरिद्वार ग्राम अहमदपुर ग्रन्ट तह0 हरिद्वार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार ग्राम फिदाईपुर तहसील लक्सर। दिनांक 28 जुलाई, 2025 को उप संचालक चकबन्दी रूड़की ग्राम अकबरपुर कालसों, तह0 भगवानपुर, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ग्राम खडखड़ी दायाला तह0 रूड़की, जिला क्रीडा अधिकारी हरिद्वार ग्राम हबीबपुर निवादा तह0 भगवानपुर, मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार ग्राम हरजौली झोझा तह0 रूड़की। दिनांक 29 जुलाई, 2025 को उप महाप्रबन्धक विद्युत वितरण मण्डल रूड़की ग्राम हथियाथल तह0 रूड़की, जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार ग्राम हरचन्दपुर माजरा तह0 भगवान, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नगरीय रूड़की गाम सोहलपुर गाडा तह0 रूड़की, उप जिलाधिकारी लक्सर गाम मुण्डाखेडा कलां तह0 लक्सर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
जिलाधिकारी ने आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवंटित ग्राम में किए गये भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करने के उपरांत उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। यदि शिकायत का निस्तारण जनपद/शासन स्तर से किया जाना है, तो उन शिकायतों को प्रभारी अधिकारी (शिकायत) कलक्ट्रेट, हरिद्वार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई अधिकारी किन्ही अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित दिनांक में ग्राम का भ्रमण एवं वहॉ रत्रि विश्राम नहीं कर पा रहा है, तो इसकी सूचना जिलाधिकारी को देते हुए नियत तिथि से अगली तिथि में निर्धारित ग्राम भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। आवंटित ग्राम में भ्रमण करने के उपरांत उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर अगले कार्य दिवस तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला अर्थ संख्याधिकारी, हरिद्वार को उपलब्ध कराएगें।
———-