उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित ददन पाल IPS को दी गई जन्मदिवस की शुभकामनाएं,, PTC नरेंद्रनगर में हुआ गरिमामय अभिनंदन समारोह,, मनोज धनगर प्रदेश अध्यक्ष धनगर समाज महासभा की अगुवाई में धनगर समाज के पदाधिकारियों ने किया सम्मान

इन्तजार रजा हरिद्वार- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित ददन पाल IPS को दी गई जन्मदिवस की शुभकामनाएं,,

PTC नरेंद्रनगर में हुआ गरिमामय अभिनंदन समारोह,,

मनोज धनगर प्रदेश अध्यक्ष धनगर समाज महासभा की अगुवाई में धनगर समाज के पदाधिकारियों ने किया सम्मान

हरिद्वार/नरेंद्रनगर –

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित परम आदरणीय श्रीमान ददन पाल जी IPS (पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक, उत्तराखंड) के जन्मदिवस पर बुधवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (PTC) नरेंद्रनगर में विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आल इंडिया धनगर महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर की अगुवाई में समाज के पदाधिकारी और प्रबुद्धजन पहुंचे और उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मनोज धनगर की अगुवाई में पहुंचा धनगर समाज महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव पवन मस्त पाल धनगर, अनुप पाल धनगर, शशि पाल धनगर, अभिनव पाल धनगर एवं प्रोफेसर जोगेन्दर पाल धनगर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने श्रीमान ददन पाल IPS को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

ददन पाल IPS का योगदान

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि श्रीमान ददन पाल IPS ने अपनी सेवा यात्रा में न केवल पुलिस विभाग बल्कि समाज के लिए भी मिसाल कायम की है। ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा उनकी पहचान रही है। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होना उनके बेदाग कार्य और उत्कृष्ट सेवा का प्रतीक है। उत्तराखंड पुलिस प्रशिक्षण और प्रशासन में उनके नेतृत्व को हमेशा प्रेरणा के रूप में देखा जाएगा।

समाज और युवाओं के लिए प्रेरणा

मनोज धनगर ने कहा कि ददन पाल जी जैसे अधिकारी समाज और युवाओं के लिए आदर्श हैं। उनकी कार्यशैली से यह स्पष्ट संदेश मिलता है कि कठोर परिश्रम और ईमानदारी से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनके नेतृत्व में प्रशिक्षित जवान आज राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

समारोह का वातावरण

PTC नरेंद्रनगर का वातावरण इस अवसर पर अपनत्व और सम्मान से भरा रहा। उपस्थित लोगों ने इसे केवल जन्मदिवस समारोह नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का क्षण बताया। सभी ने मिलकर उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की मंगलकामना की।

जन्मदिवस के अवसर पर मनोज धनगर प्रदेश अध्यक्ष, आल इंडिया धनगर महासंघ उत्तराखंड की अगुवाई में दी गई शुभकामनाएं न केवल श्रीमान ददन पाल IPS के लिए सम्मान का विषय हैं बल्कि यह पूरे समाज के लिए प्रेरणा भी है। उनके आदर्श और कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button