हरिद्वार में श्यामपुर पुलिस व STF की संयुक्त कार्यवाही,देहरादून के 02 नशा तस्कर 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार में श्यामपुर पुलिस व STF की संयुक्त कार्यवाही,देहरादून के 02 नशा तस्कर 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़क नेतृत्व में नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार कर रही हरिद्वार पुलिस, देवभूमि को नशा मुक्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस एवं एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर मुस्तैदी से काम करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा STF देहरादून की मदद से चिड़ियापुर के जंगल से 02 नशा तस्करों आजाद पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद निवासी मोथरावाला सपेरा बस्ती देहरादून व संगीत पुत्र स्वर्गीय ओमनाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरावाला देहरादून को 167 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
जिनके विरुद्ध थाना श्यामपुर हरिद्वार पर अंतर्गत धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।*नाम पता अभियुक्त*1- आजाद पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद निवासी मोथरावाला सपेरा बस्ती देहरादून2- संगीत पुत्र स्वर्गीय ओमनाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरावाला देहरादून* बरामदगीः*कुल 167 ग्राम स्मैक*थाना श्यामपुर पुलिस टीम* -1- SO श्यामपुर नितेश शर्मा 2- SI गगन मैठाणी 3- का० कृष्णा भारद्वाज 4- का०राहुल देव 5- का० ज्ञानेंद्र* ANTF/STF देहरादून टीम*-1- Insp नीरज चौधरी 2- हे०का० सुधीर केसला 3- का0 रामचंद्र सिंह 4-कानि0 गंभीर 5-का. दीपक नेगी