गढ़मीरपुर में बिजली विभाग धनौरी और विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई,, 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, सभी पर केस दर्ज,, एसडीओ धनौरी अश्वनी कुमार के नेतृत्व में चला सघन छापा अभियान

इन्तजार रजा हरिद्वार- गढ़मीरपुर में बिजली विभाग धनौरी और विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई,,
20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, सभी पर केस दर्ज,,
एसडीओ धनौरी अश्वनी कुमार के नेतृत्व में चला सघन छापा अभियान
गढ़मीरपुर (हरिद्वार), 15 जुलाई 2025 –
आज दिनांक 15 जुलाई को हरिद्वार जनपद के गढ़मीरपुर गांव में विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ एक सख्त और योजनाबद्ध कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कुल 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई और सभी 20 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं।
यह छापा अभियान एसडीओ धनौरी अश्वनी कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें विजिलेंस और बिजली विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ शामिल हुए। टीम में प्रमुख रूप से शामिल थे:
- इंस्पेक्टर मरुत शाह
- इंस्पेक्टर सरिता भट्ट
- एसआई संजीव त्यागी
- एई विजिलेंस धनंजय,
- रॉबिन, विकास (विजिलेंस टीम)
- जेई योगेंद्र रावत और जेई प्रशांत सैनी
टीम ने गांव में अलग-अलग स्थानों पर जाकर चेकिंग की। कई घरों में अवैध तरीके से बिजली खपत की जा रही थी—कुछ मामलों में सीधे लाइन जोड़कर, तो कुछ में मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी की जा रही थी। विजिलेंस टीम ने मौके पर ही सभी अनियमितताओं को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
एसडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि यह छापा राज्य सरकार के बिजली चोरी पर रोक अभियान के अंतर्गत डाला गया। उन्होंने कहा,
“बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है, इससे न केवल विभाग को राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि आम जनता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।”
विजिलेंस विभाग की ओर से चोरी पकड़े गए उपभोक्ताओं को नोटिस थमा दिए गए हैं। जुर्माने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू कर दी गई है। यदि उपभोक्ता तय समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो एफआईआर और विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बिजली विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन से ही बिजली उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियों से दूर रहें।