कांवड़ मेला 2025: सकुशल आयोजन को लेकर मां गंगा का लिया आशीर्वाद,, हर की पैड़ी पर डीजीपी दीपम सेठ ने की विधिवत पूजा, तैयारियों का लिया जायजा,, IG निलेश आनंद भरणे, DM मयूर दीक्षित और SSP प्रमेन्द्र डोबाल भी रहे मौजूद

इन्तजार रजा हरिद्वार- कांवड़ मेला 2025: सकुशल आयोजन को लेकर मां गंगा का लिया आशीर्वाद,,
हर की पैड़ी पर डीजीपी दीपम सेठ ने की विधिवत पूजा, तैयारियों का लिया जायजा,,
IG निलेश आनंद भरणे, DM मयूर दीक्षित और SSP प्रमेन्द्र डोबाल भी रहे मौजूद
हरिद्वार, 11 जुलाई 2025 | इन्तजार रजा, “Daily Live Uttarakhand”
कांवड़ मेला 2025 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की कामना के साथ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ आज हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का विधिवत पूजन किया और आशीर्वाद लिया। डीजीपी सेठ ने कहा कि प्रदेश पुलिस पूरी तरह तैयार है और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू संचालन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
हर की पैड़ी पर मां गंगा का पूजन, सकुशल मेले की कामना
हर की पैड़ी पर श्रद्धा और भक्ति के भाव में डूबे उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख दीपम सेठ ने मां गंगा की पूजा कर मेले के सफल संचालन की मंगल कामना की। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद IG कानून-व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मां गंगा के चरणों में नतमस्तक हुए।
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा,
“कांवड़ मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। लाखों शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक यह मेला, उत्तराखंड पुलिस के लिए एक जिम्मेदारी और अवसर दोनों है। हमारी पूरी टीम 24×7 अलर्ट है।”
स्थलीय निरीक्षण के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर दिए निर्देश
हर की पैड़ी पर गंगा पूजन के बाद डीजीपी सेठ ने मातहत अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय होगी – धरातल पर पैदल पुलिस फोर्स के साथ-साथ ड्रोन, CCTV और खुफिया निगरानी भी लगातार जारी रहेगी।
इसके साथ ही उन्होंने crowd control, emergency evacuation, यातायात व्यवस्था, पानी व चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता पर भी ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
आईजी एल/ओ निलेश भरणे का वक्तव्य
मौके पर मौजूद IG कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे ने बताया कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए पूरी सुरक्षा रणनीति को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है।
“हर रूट पर पीस कमेटियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को प्राथमिकता दी जा रही है।”
जिलाधिकारी और एसएसपी भी रहे साथ
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है और कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए सभी विभाग समन्वय से काम कर रहे हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा,
“हर थाना, चौकी व पिकेट पर प्रशिक्षित पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।”
डीजीपी दीपम सेठ (मुख्य बिंदु)
🔹 “हरिद्वार हमारी आस्था का केंद्र है। यहां व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य भी है और सौभाग्य भी।”
🔹 “कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं के अनुभव को भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
🔹 “हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल और संसाधन उपलब्ध हैं।”
श्रद्धालुओं और आमजन से की अपील
डीजीपी दीपम सेठ ने अंत में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस अधिकारी को दें।
कांवड़ मेला 2025 को लेकर उत्तराखंड प्रशासन और पुलिस तंत्र ने अपनी प्रतिबद्धता को और पुख्ता कर दिया है। मां गंगा की पूजा से शुरू हुई यह तैयारियों की यात्रा, अब सुरक्षा और समर्पण की मिसाल बनने की ओर अग्रसर है।
📍 रिपोर्ट – इन्तजार रजा, हरिद्वार
📰 Daily Live Uttarakhand