विधायक रवि बहादुर ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा,, ग्राम अहमदपुर ग्रंट में जल भराव से बिगड़े हालात, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश,, स्थानीय प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में सड़कों की मरम्मत व राहत कार्यों को लेकर हुई चर्चा

इन्तजार रजा हरिद्वार- विधायक रवि बहादुर ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा,,
ग्राम अहमदपुर ग्रंट में जल भराव से बिगड़े हालात, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश,,
स्थानीय प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में सड़कों की मरम्मत व राहत कार्यों को लेकर हुई चर्चा
हरिद्वार, 5 अगस्त 2025 – लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हरिद्वार जिले के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रवि बहादुर ने मंगलवार को ग्राम अहमदपुर ग्रंट का दौरा कर बाढ़ से प्रभावित इलाकों की स्थिति का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जलभराव से उत्पन्न हो रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग हरिद्वार एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर बुलाया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने गांव की सड़कों पर हुए नुकसान और जल भराव की स्थिति का निरीक्षण करते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण गांव की मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित सड़कों की मरम्मत कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए और जिन स्थानों पर जल निकासी की समस्या है, वहां जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर गांव के प्रधान गुरुमीत सिंह, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह लाडी, मोनू प्रजापति, सुंदरलाल, अमित यादव, सचिव तनुज चौहान, बीडीसी सदस्य वीरेंद्र सैनी, मोनू पाल, बलविंदर, राजकुमार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने गांव की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा और तत्काल समाधान की मांग की।
विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह से जनता के साथ है और किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड में रहना होगा। यदि कहीं लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पेयजल, चिकित्सा और आवागमन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए भी विधायक ने अधिकारियों को ठोस योजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि अगले 24 से 48 घंटे में सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
विधायक रवि बहादुर का यह निरीक्षण दौरा न केवल प्रशासन को सक्रिय करने वाला रहा, बल्कि ग्रामीणों को भी यह विश्वास दिलाने वाला रहा कि आपदा की इस घड़ी में उनका जनप्रतिनिधि हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ा है।