यति नरसिंहानंद का मोहम्मद साहब पर विवादित अपमानजनक वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा यति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में “सर तन से जुदा”के नारे लगाकर माहौल खराब करने वालों पर”ज्वालापुर, लक्सर व सिडकुल में मुकदमे दर्ज
हरिद्वार में माहौल बिगाड़ने की किसी भी कवायद का होगा कानूनी इलाज,हरिद्वार पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव हर एक्टिविटीज पर नजर
इन्तजार रजा हरिद्वार-यति नरसिंहानंद का मोहम्मद साहब पर विवादित अपमानजनक वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा यति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में “सर तन से जुदा”के नारे लगाकर माहौल खराब करने वालों पर”ज्वालापुर, लक्सर व सिडकुल में चार मुकदमे दर्ज..* *माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार लगातार जारी है*
*यति नरसिंहानंद के मोहम्मद साहब पर विवादित और अपमानजनक वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संगठनों और लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाकर माहौल खराब करने की साज़िश पर हरिद्वार पुलिस अब एक्शन मोड़ पर आ गई है* *सर तन से जुदा करने के भड़काऊ नारे लगाकर लोक प्रशांति में विध्न, सड़क मार्ग को बाधित करने आदि पर हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही* *जनपद के विभिन्न थानों में एक के बाद एक, कुल चार मुक़दमे किए गए हैं दर्ज**हरिद्वार में माहौल बिगाड़ने की किसी भी कवायद का किया जाएगा कानूनी इलाज**हरिद्वार पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी है एक्टिव है हर एक्टिविटीज पर नजर रखी जा रही है*
महंत यति नरसिहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में जनपद के बीते दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर, 24 को विभिन्न स्थानों पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ शब्दों का प्रयोग करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी की है। महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर जनपद हरिद्वार में कई जगह विरोध स्वरूप रैलियां निकाली गई थी जिसमें असमाजिक तत्वों द्वारा लोक प्रशांति में विघ्न व सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने के साथ ही सर तन से जुदा के भड़काऊ नारे लगाए गए जो हेट स्पीच की श्रेणी में आता है। हेट स्पीच मामले में एक बार फिर स्वामी यति नरसिंहानन्द चर्चाओं का विषय बने हुए हैं वही इस मामले में धर्म नगरी हरिद्वार जिले के अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के द्वारा उनके बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मामले की जानकारी देते हुए
*हरिद्वार जनपद के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया स्वामी यति नरसिंहानंद के स्पीच के अगेंस में गाजियाबाद थाने में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं* उसी का विरोध करने के लिए कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा विभिन्न स्थानों में एकत्रित होकर ज्ञापन देने का एक प्रोसेस उनके द्वारा किया जा रहा था और इसी प्रक्रम में जनपद हरिद्वार के चार विभिन्न थाना क्षैत्रो में हेट स्पीच कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी उसमें जो सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है इसमें चार विभिन्न थानों में मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं और उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो इस दौरान हेट स्पीच देते हुए विरोध प्रदर्शनो में सम्मिलित थे और उसमें उनके अगेंस जो भी वैधानिक कार्रवाई प्रोसेस में लाई जाएगी पुलिस के द्वारा पूरी सख्ती से हम उसको करेंगे। इसमें हमारी धारा 191 ओर 96 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया है। और सभी लोगों को हम लोगों के द्वारा चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है सिडकुल,ज्वालापुर,लक्सर,कलियर थाना क्षेत्रों में अभी हमें जो सूचना प्राप्त जो मिली थी उसके आधार पर मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं अभी तक इसमें चार मुकदमे पंजीकृत किया जा चुके हैं और अन्य जगहों पर जहां इस प्रकार की सूचनाऐं हमें प्राप्त होगी सोशल मीडिया पर जो भी इस तरह की गतिविधि हमारे संज्ञान में आएगी उसे पर हम तत्काल रूप में सख्त कार्रवाई करेंगे।