IPS अधिकारियों के तबादले, रिधिम अग्रवाल को मिली DIG कुमाऊं की जिम्मेदारी

ब्यूरो रिपोर्ट- IPS अधिकारियों के तबादले, रिधिम अग्रवाल को मिली DIG कुमाऊं की जिम्मेदारी।
CM पुष्कर सिंह धामी ने 5 IPS अफसरों समेत 10 पुलिस अफसरों की दायुक्तों में फेरबदल किया है। देर रात जारी आदेश के अनुसार रिद्धिम अग्रवाल को कुमायूं का नया Police Chief बनाया गया है। नारायण सिंह नपल्च्याल को Director (Traffic) की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। IG अनंत शंकर टाकवाले (Training) संभालेंगे इससे पहले वह कार्मिक महकमा देख रहे थे।रिद्धिम शासन में Special Secretary (Home) और SDRF प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाल रही थीं। 4 धाम यात्रा और Traffic का जिम्मा संभाल रहे अरुण मोहन जोशी को अब SDRF Chief बनाया गया है। नपल्च्याल CID देख रहे थे। Additional SP Rank के भी 5 अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें सुरजीत सिंह पँवार,अरुणा भारती,जगदीश चन्द्र, लोकजीत सिंह,स्वप्न किशोर सिंह शामिल हैं। सभी के तबादला आदेश Secretary (Home) शैलेश बगौली की तरफ से जारी कर दिए गए।
उत्तराखंड शासन ने पुलिस अधिकारियों के बड़े स्थानांतरण की घोषणा की है। उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग-1 ने आज एक आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और राज्य प्रान्तीय पुलिस सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में बड़े बदलाव किए हैं। अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर नए पदों पर नियुक्त किया गया है।
रिधिम अग्रवाल- पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ/आधुनिकरण व विशेष अनुसंधान से मुक्त होकर अब नैनीताल में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात।
अजय मोहन जोशी – पुलिस महानिरीक्षक (यात्रा प्रबंधन) के पद से हटाकर अब एसटीएफ/आधुनिकरण के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए।
अनंत शंकर तिवारी-कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद से कार्यमुक्त होकर हरिद्वार में पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त.
योगेंद्र सिंह रावत-पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल) से कार्यमुक्त कर कुमाऊं परिक्षेत्र, काशीपुर में तैनाती।
ददनपाल नायकवाल-पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) से हटाकर निदेशक, यातायात के रूप में नई जिम्मेदारी।
सुकृति सिंह पंवार-40वीं वाहिनी, पीएसी, हरिद्वार के सेनानायक से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार नियुक्त।
अर्चना भारती-उप सेनानायक (पीएसी) हरिद्वार से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, जीरो टॉलरेंस जोन, हरिद्वार।
जगमोहन राणा-मानवाधिकार सुरक्षा/ नगर सुरक्षा के अपर पुलिस अधीक्षक से हटाकर नैनीताल में तैनात।
कोमलवीर सिंह-अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात, हरिद्वार) को नई जिम्मेदारी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात, हरिद्वार) ही बनाए रखा गया।
किशोर सिंह-एसटीएफ के उप सेनानायक के पद पर कार्यरत रहेंगे।
सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ये तबादले जनहित एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपने नवीन पदों पर कार्यभार ग्रहण करें