अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारीधर्म और आस्थाप्रतिबंधितप्रशासनभंडाफोड़सम्मानितस्वास्थ्य

– रानीपुर पुलिस का ऑलराउंडर परफॉर्मेंस: कप्तान डोबाल की सख्त अगुवाई में शातिर स्नैचरों का पर्दाफाश, देशी तमंचा, चाकू और चैन बरामद; मोटरसाइकिल सवार लुटेरे गिरफ्तार, पेंट-पुताई के बहाने रेकी, फिर वारदात; एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर

इन्तजार रजा हरिद्वार- रानीपुर पुलिस का ऑलराउंडर परफॉर्मेंस: कप्तान डोबाल की सख्त अगुवाई में शातिर स्नैचरों का पर्दाफाश,

देशी तमंचा, चाकू और चैन बरामद; मोटरसाइकिल सवार लुटेरे गिरफ्तार,

पेंट-पुताई के बहाने रेकी, फिर वारदात; एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर

हरिद्वार।
रानीपुर और सिडकुल थाना क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर हरिद्वार पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर शहरवासियों को बड़ी राहत दी है। एसएसपी अजय सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने चिन्मय चौक के पास से दो मोटर साइकिल सवारों को घेराबंदी कर दबोच लिया। उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, एक चाकू और छीनी गई दो चैनें बरामद हुईं।

23 मई को बुजुर्ग महिला से की थी लूट, CCTV से हुई पहचान

दिनांक 23.05.2025 को शिवालिक नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग की वारदात के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर संख्या 223/25 के आधार पर धारा 304(2) BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार एक अन्य महिला से चैन लूटने का प्रयास भी उसी दिन हुआ, जिस पर एफआईआर संख्या 229/25 दर्ज की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों की गहन जांच करते हुए संदिग्ध मोटरसाइकिल की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर चिन्मय चौक पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, जो कट मारते हुए कच्चे रास्ते से भागने लगे। पीछा कर दोनों को दबोच लिया गया।

आरोपियों की पहचान: पेंट पुताई के बहाने करते थे रेकी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अलीखान (22 वर्ष) निवासी बड़हेड़ी राजपूताना, थाना बहादराबाद और गुलनवाज (20 वर्ष) निवासी अलीपुर, थाना बहादराबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पेंट-पुताई का काम करते हैं और काम के दौरान उन्होंने शिवालिक नगर, सिडकुल और ज्वालापुर क्षेत्रों में कई घरों में रेकी की थी। इसी जानकारी के आधार पर उन्होंने चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया।

अलीखान ने बताया कि उसने अपने गांव के साथी अफजाल से कपड़े खरीदने के बहाने मोटरसाइकिल ली थी, जिसका इस्तेमाल वारदातों में किया गया। उसने 23 मई की शाम को शिवालिक नगर में एक बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटी और उसी दिन एक अन्य स्कूटी सवार महिला से चैन छीनने का प्रयास किया।

तमंचे के बल पर सिडकुल में लूट, आधी चैन गिर गई थी सड़क पर

आगे की पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि 20 मई को उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में एक फैक्ट्री के सामने स्कूटी सवार महिला से तमंचा दिखाकर चैन लूटी थी। झपट्टा मारते समय चैन का आधा हिस्सा महिला के गले में ही टूटकर गिर गया था। पुलिस को घटनास्थल से चैन का टुकड़ा भी मिला था, जो अब जब्त चैन से मेल खा रहा है।

अलीखान का आपराधिक इतिहास उजागर, जमानत पर था बाहर

पुलिस जांच में सामने आया कि अलीखान पहले भी अपराधों में लिप्त रह चुका है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ बैंक में चोरी के प्रयास व अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। वह अभी जमानत पर बाहर था। पूछताछ में उसने बताया कि कोर्ट में केस लड़ने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसी कारण अपने साथी गुलनवाज के साथ मिलकर चैन लूटने की योजना बनाई।

बरामदगी की सूची:

वस्तु संख्या/विवरण
देशी तमंचा 1 (315 बोर)
जिंदा कारतूस 2
चाकू 1
पीली धातु की चैन 1
पीली धातु का चैन टुकड़ा 1
मोटरसाइकिल 1 (चुराई गई नहीं, मांगकर ली गई)

अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले:

एफआईआर संख्या धारा थाना
435/24 305, 331(4), 324(4), 317(2) BNS बहादराबाद
223/25 309(6), 304(2), 61(2), 317(2) BNS, 3/4/25 शस्त्र अधिनियम रानीपुर
229/25 304(2), 62, 61(2) BNS रानीपुर
261/25 309(6), 61(2), 317(2) BNS, 4/25 शस्त्र अधिनियम सिडकुल

पुलिस टीम का बेहतरीन तालमेल, कप्तान ने दी बधाई

पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह डोबाल ने पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर हरिद्वार पुलिस काम कर रही है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
  • उप निरीक्षक विकास रावत (चौकी प्रभारी, गैस प्लांट)
  • हे0का0 गोपीचन्द
  • का0 अर्जन पटवाल
  • का0 मंजीत राणा
  • का0 विवेक गुसाईं

“हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता। कप्तान डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।”

Related Articles

Back to top button
× Contact us