अवैध खनन पर सिडकुल पुलिस की कार्यवाही, रोशनाबाद नदी में अवैध खनन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज़
इन्तजार रजा हरिद्वार-अवैध खनन पर सिडकुल पुलिस की कार्यवाही, 02 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज़
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल थाना क्षेत्र रोशनाबाद नदी में अवैध खनन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्राली को सिडकुल पुलिस द्वारा छापा मारकर अवैध खनन में सीज किया गया तथा अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष सिडकुल ने बताया रोशनाबाद नदी में अवैध खनन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्राली को सिडकुल पुलिस द्वारा छापा मारकर अवैध खनन में सीज किया गया खनन रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को भेजी जा रही है। सीज ट्रैक्टर ट्राली का विवरण- *1. ट्रैक्टर सं0- UK08 BA 6887 (2). ट्रैक्टर सं0- UK17 X 3746 कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम मे 1. उ0नि0 ब्रहमदत्त बिजलवान 2. कां0 640 जितेंन्द्र 3. कां0 768 वीरेंन्द्र चौहान 4. कां0 200 हरि सिंह 5. कां0 1096 रविन्द्र चौहान