उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

मेला क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे एसपी जितेन्द्र मेहरा,शारदीय कांवड व्यवस्था के लिए ड्यूटी प्वाइंटों पर नियुक्त फोर्स को किया चैक, जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर्स को मौजूदगी बनाए रखने के दिए निर्देश

मेला क्षैत्र में हर प्वाइंट है महत्त्वपूर्ण, हर गतिविधी पर चौकस नजर रखें पुलिस कर्मी,कांवड़ियों के साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार को भी बताया जरूरी शान्ति पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश

इन्तजार रजा हरिद्वार-मेला क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे एसपी जितेन्द्र मेहरा,शारदीय कांवड व्यवस्था के लिए ड्यूटी प्वाइंटों पर नियुक्त फोर्स को किया चैक,जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर्स को मौजूदगी बनाए रखने के दिए निर्देश

मेला क्षैत्र में हर प्वाइंट है महत्त्वपूर्ण, हर गतिविधी पर चौकस नजर रखें पुलिस कर्मी,कांवड़ियों के साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार को भी बताया जरूरी शान्ति पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश

ब्रीफिंग समाप्त होने के पश्चात आज सांय एसपी जितेन्द्र मैहरा धरातलीय पर्यवेक्षण एवं नियुक्त की ड्यूटियों का अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लेने के लिए मेला क्षेत्र हर की पैड़ी पहुंचे।

हर की पैड़ी, अपर रोड, सीसीआर पैदल मार्ग, भीमगोडा, खड़खड़ी एवं विभिन्न घाटों का भ्रमण के दौरान
ड्यूटियां चैक करते हुए श्री मेहरा द्वारा जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर्स को अपनी मौजूदगी बनाए रखने के साथ-साथ नियुक्त पुलिस कर्मियों की रूटीन चैकिंग करने के निर्देश दिए गए।

विभिन्न प्वाइंट्स पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से वार्तालाप करते हुए श्री मेहरा द्वारा उन्हे कांवड़ियों के साथ शालीनता से पेश आने एवं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उक्त समस्या को उच्चाधिकारीगण के साथ साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button
× Contact us