एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश कर जिले भर में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत रानीपुर पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारो के सत्यापन जारी,
अभियान के दौरान 40 व्यक्तियो के मौके पर सत्यापन के दौरान 03 मकान मालिको के पुलिस एक्ट के तहत 15000 रू0 के चालान व सत्यापन न कराने वाले 04 मकान मालिको के दस-दस हजार के कोर्ट चालान थमाये, मा0 न्यायालय द्वारा वसूला जायेगा 40,000/- रूपये का जुर्माना
इन्तजार रजा हरिद्वार-एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश कर जिले भर में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत रानीपुर पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारो के सत्यापन जारी, लापरवाही पर वसुला जुर्माना,कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चलाया बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन अभियान”“अभियान के दौरान 40 व्यक्तियो का मौके पर सत्यापन किया गया ,“अभियान के दौरान 03 मकान मालिको के पुलिस एक्ट के तहत 15000 रू0 के किये चालान”“सत्यापन न करने वाले 04 मकान मालिको के दस-दस हजार के कोर्ट चालान कर मा0 न्यायालय द्वारा वसूला जायेगा 40,000/- रूपये का जुर्माना”* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर द्वारा बाहरी व्यक्तियो,किरायेदारों कबाडियो व घरेलू नौकरो का सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमे बनाकर चौकी गैस प्लान्ट क्षेत्रान्तर्गत बिट्ठल विहार कालोनी में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा 40 व्यक्तियो का सत्यापन किया गया , तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले 03 मकान मालिको का मौके पर 15000 रू0 के नगद चालान कर 04 मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार के कुल (40,000/-रू0 के) कोर्ट चालान कर रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है । इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया,
तथा किरायेदारो,घरेलू नौकरो, फड ठेली वालो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया कार्यवाही का विवरण 1- कुल 03 चालान 15,000/- रू0 नगद 2- कुल 04 कोर्ट चालान (धनराशि 40,000/-रू0) कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर 2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत , कोतवाली रानीपुर 3- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर 4- अ0उ0नि0 सुबोध, कोतवाली रानीपुर 5- कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण शामिल रहे