अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री को ‘सुप्रीम फटकार’, ‘जाइए और माफी मांगिये’

इन्तजार रजा हरिद्वार- सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री को ‘सुप्रीम फटकार’, ‘जाइए और माफी मांगिये’

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कल ही मुख्य न्यायाधीश बने बी.आर गवई ने मंत्री से कहा है “जाइए और माफी मांगिये, थोड़ी तो समझदारी दिखाइए”. इसके साथ ही मंत्री की टिप्पणी को सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से असंवेदनशील और अस्वीकार्य बताया है. इसके साथ ही कोर्ट ने कई और फैसले मंत्री के खिलाफ दिये हैं।

देश के नए मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने कड़े शब्दों में मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई है. उन्होंने सीधे तौर पर मंत्री से कहा है कि अपने बयान पर माफी मांग कर समझदारी दिखाएं. बता दे इसे पहले हाईकोर्ट ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिये थे. जिसके बाद उन्होंने आपराधिक कार्यवाही शुरू करने वाले निर्देश पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया है, साथ ही कहा है कि ऐसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को हमेशा अपने शब्दों पर संयम रखना चाहए. लेकिन उन्होंने इस बात का खयाल नहीं रखा, वो भी उस समय जब देश में संवेदनशील दौर चल रह है. और ये मामला तो केवल राजनीति ही नहीं बल्कि सैन के सम्मान से भी जुड़ा हुआ है. अपने फैसले से कोर्ट ने बता दिया है कि इस तरह के मामले में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन कह दिया था, जिस बयान का विरोध चारों तरफ हो रहा है. सिर्फ विपक्ष ही नहीं, सेना के कई पूर्व अधिकारियों कै साथ-साथ बीजेपी के भी कुछ सदस्य हैं जिन्होंने अपने मंत्री के बयान की खुल कर आलोचना की है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us