उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

भीषण उत्तरकाशी त्रासदी पर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि,, गंगा किनारे कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन,, मुस्लिम समाज से तौबा और दुआ की अपील,, रानीपुर से हर संभव मदद का संकल्प

इन्तजार रजा हरिद्वार- भीषण उत्तरकाशी त्रासदी पर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि,,
गंगा किनारे कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन,,
मुस्लिम समाज से तौबा और दुआ की अपील,, रानीपुर से हर संभव मदद का संकल्प

हरिद्वार, 7 अगस्त 2025 – उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज रानीपुर विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल के निकट गंगा किनारे संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर मुस्लिम सेवा संगठन जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड अथर अंसारी ने कहा कि ऐसे कठिन समय में मुस्लिम समाज को अधिक से अधिक “अस्तगफिरुल्लाह” का विर्द करना चाहिए। उन्होंने कुरान शरीफ का हवाला देते हुए कहा कि जब प्राकृतिक आपदाएं आएं, तो इंसान को अपने रब से तौबा करनी चाहिए और रहमत की दुआ करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “खुदा बड़ा रहमदिल और मदद करने वाला है। इस आपदा में हम सब उत्तराखंडवासियों के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद को तैयार हैं।”

रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह समय पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद दुखद है। हम यूथ कांग्रेस के साथी पीड़ितों की हर तरह से सहायता करने के लिए कटिबद्ध हैं। बहुत जल्द हम राहत सामग्री लेकर उत्तरकाशी पहुंचेंगे।”

कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, कांग्रेस पार्षद अकरम अंसारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, शहजाद कुरैशी, मनव्वर त्यागी, शादाब कुरैशी, इरशाद गॉड, शाहनवाज गॉड, सौरभ सैनी, जॉनी राजौर, समीर अंसारी, इरफान सलमानी, अजीम अंसारी, कय्यूम सलमानी, विकास शर्मा, अमित कुमार, आसिफ मलिक सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक सुर में कहा कि उत्तरकाशी त्रासदी के शोक को हरिद्वार भी महसूस कर रहा है, और जब तक ज़रूरत होगी, रानीपुर का हर कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ रहेगा।गौरव चौहान – विधानसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस रानीपुर (मो. 9412999224)
अथर अंसारी – प्रदेश सचिव, युवा कांग्रेस उत्तराखंड (मो. 9368426406)

🙏🕯️ श्रद्धांजलि सभा – एकजुटता और संवेदना का प्रतीक 🕯️🙏

Related Articles

Back to top button