अपराधअलर्टआपदाइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंऑपरेशन कालनेमिगिरफ्तारीजनता दरबारदेहारादूनधर्म और आस्थाध्वस्तीकरणनामकरणनिरीक्षणपॉलिटिकल तड़काप्रतिबंधितप्रदुषणप्रशासनभंडाफोड़मुकदमा दर्ज

कनखल पुलिस का नशा मुक्त वार! — चार शराब तस्कर एक ही दिन में धरे, बोतलों संग “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि” को नई गति,, कभी अंग्रेजी, कभी देसी… कनखल में तस्करों की मस्ती खत्म, पुलिस ने तोड़ी सप्लाई चेन,, ‘लोहे के पुल से बैरागी कैम्प तक’ चला ऑपरेशन, एक ही झटके में 144 अंग्रेजी और 50 पाउच देसी शराब बरामद,,

उत्तराखण्ड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” बनाने की दिशा में हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त एक्शन मोड में है। बुधवार को थाना कनखल पुलिस ने नशे के कारोबार पर जोरदार प्रहार करते हुए चार शराब तस्करों को धर दबोचा। यह कार्रवाई माननीय मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री मिशन-2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।

इन्तजार रजा हरिद्वार- कनखल पुलिस का नशा मुक्त वार! — चार शराब तस्कर एक ही दिन में धरे, बोतलों संग “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि” को नई गति,,

कभी अंग्रेजी, कभी देसी… कनखल में तस्करों की मस्ती खत्म, पुलिस ने तोड़ी सप्लाई चेन,,

‘लोहे के पुल से बैरागी कैम्प तक’ चला ऑपरेशन, एक ही झटके में 144 अंग्रेजी और 50 पाउच देसी शराब बरामद,,

हरिद्वार, 08 अक्टूबर 2025।
उत्तराखण्ड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” बनाने की दिशा में हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त एक्शन मोड में है। बुधवार को थाना कनखल पुलिस ने नशे के कारोबार पर जोरदार प्रहार करते हुए चार शराब तस्करों को धर दबोचा। यह कार्रवाई माननीय मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री मिशन-2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगरक्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।

थाना प्रभारी कनखल की अगुवाई में गठित पुलिस टीमों ने शमशान घाट लोहे के पुल, मातृ सदन, बैरागी कैम्प शुलभ शौचालय और श्रीयंत्र पुलिया के आसपास छापेमारी कर चारों तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से 144 पव्वे अंग्रेजी शराब और 50 पाउच देशी शराब बरामद की — यानी एक ट्रॉली भर ‘नशा’ अब सलाखों के पीछे!

ऐसे हुआ पर्दाफाश –

कनखल पुलिस ने इलाके में बढ़ रही अवैध शराब बिक्री की सूचनाओं पर काम करते हुए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। कुछ ही घंटों में चारों तस्कर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिए गए।

  • कुनाल, निवासी बरेली (वर्तमान गोविन्दपुरी, हरिद्वार) – 50 पाउच देशी शराब।
  • अंकित, निवासी बैरागी कैम्प – 35 पव्वे अंग्रेजी शराब।
  • रोहित, निवासी बिजनौर (वर्तमान जगजीतपुर, कनखल) – 49 पव्वे अंग्रेजी शराब।
  • अभिषेक हिन्दू शर्मा, निवासी राजीव नगर – 30 पव्वे अंग्रेजी शराब।

चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि –
“हरिद्वार पुलिस नशा और अवैध शराब के कारोबार पर शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की साझा जिम्मेदारी है। हर थाने में विशेष टीम गठित की गई है जो निरंतर निगरानी कर रही है। आने वाले दिनों में ऐसी और बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।”

पुलिस टीम ने दिखाया दम –

इस एक्शन में शामिल रही टीम में अ०उ०नि० ललित मोहन अधिकारी, का० प्रलव चौहान, का० अरविन्द नौटियाल, का० पंकज चौहान और का० जितेन्द्र राणा शामिल रहे। टीम की मुस्तैदी और सामंजस्यपूर्ण कार्यशैली ने कार्रवाई को पूरी तरह सफल बनाया।

थाना प्रभारी बोले – नशा नहीं चलेगा!

थाना प्रभारी कनखल ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब या किसी भी तरह के नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “हमारा लक्ष्य साफ है — देवभूमि को नशामुक्त बनाना और युवाओं को नशे से दूर रखना,” उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा।

जनता का संदेश – ‘वाह कनखल पुलिस!’

स्थानीय नागरिकों ने कनखल पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसी मुहिम से मोहल्लों में शांति और सुरक्षा का माहौल बना है। कनखल पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को नई ऊर्जा देती है — अब हर बोतल पर नहीं, हर तस्कर पर लगेगा ताला! 🚔🍾

Related Articles

Back to top button