अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़का

धनौरी उपखंड क्षैत्र के गांव में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी कर टीम ने पकड़ी 20 बिजली चोरियां,19 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मौसम बदलने के बावजूद लोड सामान्य ना होने पर विभागीय अधिकारियों ने पड़ताल शुरू की, जिसमें चोरी के मामलों का पता चला। जिसके बाद विजिलेंस देहरादून और बिजली विभाग के अधिकारियों ने योजना बनाकर विद्युत उपखंड धनौरी क्षैत्र के चिन्हित किए गए स्थानों पर कोटा मुरादनगर और कोटा खेड़ा में छापेमारी की

इन्तजार रजा हरिद्वार-धनौरी उपखंड क्षैत्र के गांव में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी कर टीम ने पकड़ी 20 बिजली चोरियां,19 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हरिद्वार रुड़की बिजली विभाग ने बढ़ती बिजली चोरी और घटते राजस्व पर काबू पाने के लिए छापेमारी के क्रम में धनौरी विद्युत उपखंड क्षैत्र के गांव कोटा खेड़ा और कोटा मुरादनगर में छापेमारी की। विभाग ने बिजली चोरी के 19 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया चला दी है।

मौसम बदलने के बावजूद लोड सामान्य ना होने पर विभागीय अधिकारियों ने पड़ताल शुरू की, जिसमें चोरी के मामलों का पता चला। जिसके बाद विजिलेंस देहरादून और बिजली विभाग के अधिकारियों ने योजना बनाकर विद्युत उपखंड धनौरी क्षैत्र के चिन्हित किए गए स्थानों पर कोटा मुरादनगर और कोटा खेड़ा में छापेमारी की। छापेमारी करते हुए बिजली टीम को सफलता भी हासिल हुई। अलग अलग स्थानों पर हुई छापेमारी में टीम ने बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले पकड़े। छापेमारी करते हुए 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के संग कठोर कार्रवाई करने के लिए मुख्य अभियंता ने निर्देश दिए।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार टीम ने कोटा मुरादनगर और कोटा खेड़ा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में चोरी के मामले पकड़े हैं, साथ ही कुछ उपभोक्ताओं के यहां से अनियमितताएं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान मास्त शाह निरिक्षक, संजीव त्यागी उपनिरीक्षक, हनुमान सिंह रावत जी विजिलेंस, धन्नजय कुमार जी विजिलेंस, विकास कुमार जी विजिलेंस, रोबिन सिंह मोरिया एई विजिलेंस, प्रशांत सैनी जेई आदि विभागीय अधिकारियों के अलावा विजिलेंस टीम और पुलिस बल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us