शिवालिक नगर पलिका परिषद क्षैत्र के वार्ड नं 09 से बीजेपी सभासद प्रत्याशी राधेश्याम कुशवाहा को मिल रहा भारी जन समर्थन, राधेश्याम कुशवाहा को लेकर मतदाताओं का क्या है कहना आप भी सुनिए

इन्तजार रजा हरिद्वार- शिवालिक नगर पलिका परिषद क्षैत्र के वार्ड नं 09 से बीजेपी सभासद प्रत्याशी राधेश्याम कुशवाहा को मिल रहा भारी जन समर्थन, राधेश्याम कुशवाहा को लेकर लोगों का क्या कहना आप भी सुनिए
शिवालिक नगर नगर पालिका के वार्ड नम्बर 09 में भी चुनावी सरगर्मियां अब और तेज हो गई हैं। नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर में वार्ड नं 09 से बीजेपी के सभासद प्रत्याशी राधेश्याम कुशवाहा ने चुनावी मैदान अपनी पुरी ताकत झोंक दी है
राधेश्याम कुशवाहा पूर्व में वार्ड नं 10 में भी सभासद रह चुके हैं चुनावी दंगल के बीच आम आदमियों मतदाताओं की पहली पसंद बने राधेश्याम कुशवाहा के द्वारा वार्ड 10 मे किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड और स्थायी निवास ही अब उनके वार्ड नं 09 के चुनाव प्रचार में मील का पत्थर साबित हो रहा है
वार्ड 10 के मतदाताओं ने भी अब राधेश्याम कुशवाहा के चुनावी क्षैत्र वार्ड 09 में उनकी उपलब्धियां गिनाते हुए उनके पक्ष में वोट करने के लिए प्रचार किया राधेश्याम कुशवाहा ने अपनी समाजसेवा और क्षेत्रीय समस्याओं पर कार्य कर जनता के बीच एक मजबूत पहचान बनाई है। उनके चुनावी मैदान में उतरने से वार्ड 09 का चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
दरअसल राधेश्याम कुशवाहा पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की सड़कों, जलनिकासी स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता देकर जनता का भरोसा जीता है। उनका मानना है कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और जनता का समर्थन उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नं 09 उनका स्थायी निवास है जनता का प्यार और समर्थन उन्हें मील रहा है, और यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनका वार्ड नं 09 भी अब ट्रिपल इंजन की सरकार में तब्दील होगा उन्होंने वार्ड नम्बर 10 को भी एक आदर्श वार्ड बनाने का काम किया है इसी तरह ट्रिपल इंजन की वार्ड नं 09 में होगी और आदर्श वार्ड में तब्दील होगा वार्ड नं 09 भी।उनकी प्राथमिकता में क्षेत्र का समग्र विकास और हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है।
अब देखना यह होगा कि राधेश्याम कुशवाह की जनसेवा और उनकी मजबूत छवि इस चुनाव में कितनी असरदार साबित होती है फिलहाल राधेश्याम कुशवाहा के अपार समर्थन में लोगों ने जो कहा आप भी सुनिए