उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

दो अवैध कॉलोनियों पर फिर चला HRDA का बुल्डोजर, निवेशकों के फंस गए लाखों, HRDA की कार्यवाही से मंच फिर गया हड़कंप

इन्तजार रजा हरिद्वार- दो अवैध कॉलोनियों पर फिर चला HRDA का बुल्डोजर, निवेशकों के फंस गए लाखों, HRDA की कार्यवाही से मंच फिर गया हड़कंप

हरिद्वार में अवैध निर्माणों और अवैध प्लाटिंग कालोनियों के खिलाफ HRDA की कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में HRDA ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जियापोता क्षैत्र में अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया है। दोनों प्लाटिंग कालोनियां अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी। वहीं अवैध कॉलोनियों में कई लोगों ने निवेश भी किया था। जिनके लाखों रुपए अब यहां फंस गए हैं।

बीते बुधवार को ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग हरिद्वार में भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी को लेकर नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि कोई ले आउट पास नहीं कराया गया था। इसके बाद यहां बुल्डोजर चला दिया गया।

वहीं दूसरी ओर जियापोता कटारपुर मार्ग पर सौरभ चौहान द्वारा लगभग करीब दस बीघा में अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इनको भी नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर निर्माण सील कर दिया गया। ​प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें और सिर्फ एचआरडीए से जिन कॉलोनियों ने लेआउट पास कराया है उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें। पूर्व में HRDA सचिव अंशुल सिंह ने कालोनियों पर बोर्ड लगाए जाने के निर्देश भी दिए थे ताकि लोगों को सही तरीके से निवेश करने में मदद की जा सके

Related Articles

Back to top button
× Contact us