उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

बहादराबाद क्षैत्र के राजपुर में करीब 12 की उम्र के मुस्लिम धार्मिक स्थल के सहारे सरकारी जमीन हड़पने की साज़िश, हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने दिए जांच के आदेश

जांच रिपोर्ट आने के बाद धामी सरकार के आदेश पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही, एक अक्टूबर से फिर शुरू होगा धामी सरकार का धार्मिक स्थलो की आड़ में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु महाअभियान भविष्य के लिए पंचपुरी गढमीरपुर में बड़े बवाल की खड़ी हुई बुनियाद

इन्तजार रजा हरिद्वार-बहादराबाद क्षैत्र के राजपुर में करीब 12 की उम्र के मुस्लिम धार्मिक स्थल के सहारे सरकारी जमीन हड़पने की साज़िश, हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने दिए जांच के आदेश, जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार के आदेश पर होगी बड़ी कार्यवाही, भविष्य के लिए पंचपुरी गढमीरपुर में बड़े बवाल की खड़ी हुई बुनियाद

हरिद्वार में बहादराबाद क्षैत्र के पंचपुरी गढमीरपुर के राजपुर में धार्मिक स्थल की आड़ में टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग के अधीन 255 पट्टेदारो में से एक पट्टेदार ने सिंचाई विभाग के पट्टे पर अवैध बस्ती को विकसित करना शुरू कर दिया है और एक मुस्लिम धार्मिक स्थल को इस कालोनी का सुरक्षा कवच बना खड़ा कर दिया है ताकि अगर इस जगह पर प्रशासन की ओर से कार्यवाही कराई जायेगी तो ये मुस्लिम धार्मिक स्थल यहां बवाल खड़ा करने का कार्य करेगा, अब हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मामले पर जांच करने के बाद कार्यवाही की बात कही है पुरे मामले की जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट सरकारी तंत्र को भेजी जाएगी किसी को भी अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में एक बार फिर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मुहिम छेड़ दी है जिसकी शुरुआत एक अक्टूबर से हो जाएगी, अवैध धार्मिक स्थलो पर एक बार फिर सीएम धामी सख्त कार्रवाई कर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के मूड में है फिलहाल हरिद्वार डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने विभिन्न जगहों सहित ग्राम राजपुर में सरकारी जमीन पर मुस्लिम धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जे को लेकर जांच कराने की बात कही है

धार्मिक स्थल धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र होते हैं. मगर हरिद्वार के बहादराबाद क्षैत्र के राजपुर के कुछ भू- माफियाओं और टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग के होशियार एक पट्टेदार ने आस्था के इन केंद्रों को टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग के आवंटित पट्टे पर स्थापित कर दिया है. असल में आस्था की आड़ में कब्जे दिलाने और बस्ती बसाने का गोरखधंधा विकसित हो रहा है
ऐसे लोगों के लिए बस इतना कहा जा सकता है कि हे! मालिक इन्हें अक्ल दे. आस्था की जगह सरकारी या खैराती या फिर टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की पट्टे की जमीन पर नहीं, बल्कि पवित्र और सुरक्षित स्थान पर होती है.
राजपुर में जिस तरह से धार्मिक स्थल और आस्था की आड़ में अतिक्रमण रुपी बस्ती बसाने का मामला सामने आया है सरकारी या खैराती या फिर टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की पट्टे की जमीन पर धार्मिक स्थल बनाकर बस्ती बसाने का खेल शुरू कर बाद में उसे विवादित करार दिलवा देते हैं. कोर्ट में केस कर उसमें मनमाफिक निर्माण शुरू कर दिया जाता है. बहादराबाद के राजपुर गांव में जहां इस जगह की अभी इस वक्त काफी कीमत है, धार्मिक स्थल बना कर जमीन हथियाने वालों के गिरोह भी सक्रिय हैं.और यह एक बाकायदा धंधा बन चुका था. यह बात केवल धार्मिक स्थल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कमोबेश बम्बईयां लोगों की धार्मिक भावनाओं का नाजायज फायदा उठाते रहे हैं. राजपुर में टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की पट्टे की करीब 12 बीघा जमीन पर धार्मिक स्थल सहित एक दर्जन से अधिक नवनिर्मित स्थल बन गये हैं.टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की पट्टे की जमीनों के संबंध में भुमीधरी के लेकर करीब 255 पट्टेदारो का मामला लंबित है मामला है यह जमीन लोगों को खाने बोने हेतु आवंटित कर दी गई थी इन टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की पट्टे की जमीनों पर किसी भी तरह के निर्माण की अनुमति नहीं दी गई है अब पिछले बीते एक सप्ताह से इन 255 पट्टेदारों के सत्यापन को अधिकारी सुमन नगर पहुंचे थे जिसमें करीब 50 से ज्यादा लोगों ने टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की पट्टे की जमीनों के अपने प्रपत्र जमा कराये है आगे इस पर क्या योजना है कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इनका सत्यापन किया जाना जरूरी है ताकि हर एक पट्टे की भौतिक स्थिति की जानकारी की जा सके

Related Articles

Back to top button
× Contact us