अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

नूरपुर पंजनहेड़ी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में महिलाओं ने किया मंदिर में शिवलिंग बदलने का विरोध

इन्तजार रजा हरिद्वार- नूरपुर पंजनहेड़ी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में महिलाओं ने किया मंदिर में शिवलिंग बदलने का विरोध

लक्सर रोड़ पर नूरपुर पंजनहेड़ी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग बदलने को लेकर विवाद गर्मा गया है। गांव की सैंकड़ों महिलाओं, बुर्जगों ने शिवलिंग बदलने को लेकर विरोध किया और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा कि शिव मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और शिवलिंग नही बदला जायेगा। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि अचानक बिना किसी सूचना के शिवलिंग को बदलने की तैयारी शुरू कर दी गयी।

जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। नूरपुर पंजनहेड़ी गांव की करीब चार दर्जन से अधिक महिलाएं, बुजुर्ग और पुरूष शिव मंदिर पर एकत्रित हुए और सभी ने शिवलिंग बदलने को लेकर विरोध जाहिर किया। इतिका चौहान ने कहा कि शिवलिंग बदला नही जायेगा। शिवलिंग में सभी की आस्था समाहित है। मंदिर में नंदी जी खंडित है, जिसको बदलना जाना है। जिसे सभी ग्रामीणों की सहमति से बदला जायेगा।

राजेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिर करीब 25 साल पुराना है। शिवलिंग कभी बदला नही जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बिना किसी पूर्व सूचना के और ग्रामीणों की बिना जानकारी के शिवलिंग बदलने की तैयारी कर रहे हैं। जिसको लेकर हमारी आपत्ति है। विरोध करने वालों में कुसुम चौहान, मूर्ति चौहान, लक्ष्मी चौहान, मीरा, ममता, इतिका, मोनिका, शिवानी, प्रियंका, शशी, मिथलेश, ऊषा, शकुंतला, कौशल, राजेंद्र, निजपाल, मनोज चौहान, राजकुमार, राहुल, ओमकार, कृष्णपाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
× Contact us