उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

सलेमपुर में कबाड़खाना गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, कोतवाली रानीपुर पुलिस और फायर यूनिट सिडकुल मायापुर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू,अगर आग लगने से दहशत में रिहायशी इलाका, भविष्य के लिए भयानक परिणाम के संकेत

सलेमपुर दादुपुर गोविंदपुर में प्रशासन ने सील किए थे कई गुल्ला गोदाम, कार्रवाई का खासा असर नहीं, प्रशासनिक कार्य योजना को भी ठेंगा,बिना फायर एनओसी के अवैध कबाड़खानों की रफ्तार ,कौन बनेगा खामियाजे का जिम्मेदार?

इन्तजार रजा हरिद्वार- सलेमपुर में कबाड़खाना गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, कोतवाली रानीपुर पुलिस और फायर यूनिट सिडकुल मायापुर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू,अगर आग लगने से दहशत में रिहायशी इलाका, भविष्य के लिए भयानक परिणाम के संकेत,

सलेमपुर दादुपुर गोविंदपुर में प्रशासन ने सील किए थे कई गुल्ला गोदाम, कार्रवाई का खासा असर नहीं, प्रशासनिक कार्य योजना को भी ठेंगा,बिना फायर एनओसी के अवैध कबाड़खानों की रफ्तार ,कौन बनेगा खामियाजे का जिम्मेदार?

हरिद्वार के सलेमपुर में एक कबाड़खाना के गोदाम में देर रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का कारण बताया रहा है

जानकारी के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार देर शाम दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के करीब रिहायशी क्षैत्र के करीब स्थित एक कबाड़खाना गोदाम में आग लगी है. सूचना पर सिडकुल हरिद्वार फायर यूनिट की टीम तत्काल लीडिंग फायरमैन के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद टीम के द्वारा आग को बुझाना शुरू किया गया. हालांकि आग इतनी भयंकर थी कि वाहन में पानी खत्म हो गया, जिसके बाद पंपिंग कर उक्त आग पर दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के काबू पा लिया.इसी के साथ टीम द्वारा आग को फैलने से भी रोका गया, बताया गया है कि आग लागने की इस घटना से स्टोर में रखा स्क्रैप कबाड़, प्लास्टिक का कबाड व अन्य सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं दमकल की टीम द्वारा आग लगने के पुख्ता कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसी के साथ अग्निकांड में जलकर राख हुए सामान के नुकसान का आकलन भी लगाया जा रहा है.

बीते दिनों कोतवाली रानीपुर क्षैत्र और ब्लॉक बहादराबाद के सलेमपुर दादुपुर गोविंदपुर में प्रशासन ने कई गुल्ला बनाते हुए अवैध लघु उद्योग रूपी कबाड़खाना गोदामों को सील किया था लेकिन अब फिर कार्रवाई का खासा असर नहीं दिखा तो प्रशासनिक सील हटाकर प्रदुषण का खेल जोरों पर जारी है,इसे प्रशासनिक कार्य योजना को भी ठेंगा दिखाना भी कहा जा सकता है अब सवाल खड़ा होता है कि आग और उद्योग का खेल कैसा जहां बिना फायर एनओसी के अवैध कबाड़खानों की रफ्तार में लगातार इजाफा हुआ है कौन बनेगा भविष्य के लिए बड़े खामियाजे का जिम्मेदार? फिलहाल एक कबाड़खाना गोदाम में पन्नी प्लास्टिक और स्क्रैप में आग लगने से लाखों का नुक़सान हुआ है आग की लपटों को देखते हुए क्षैत्र में हड़कंप मचा हुआ है

Related Articles

Back to top button
× Contact us