उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

सलेमपुर में ग्रामसभा की भूमि पर भू-माफिया का कब्जा,एक पूर्व प्रधान की भुमिका भी संदिग्ध, मौन प्रशासन की चुप्पी पर सवाल?

भारतीय किसान यूनियन अनंत के एक प्रतिनिधिमंडल ने दो प्रॉपर्टी डीलरों/भुमाफियाओ के नामदर्ज एक लिखित ज्ञापन के माध्यम से डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह जिला प्रशासन हरिद्वार से शिकायत कि, डीएम ने दिया जल्द निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन

इन्तजार रजा हरिद्वार-सलेमपुर में ग्रामसभा की भूमि पर भू-माफिया का कब्जा,एक पूर्व की भुमिका भी संदिग्ध, मौन प्रशासन की चुप्पी पर सवाल? हरिद्वार जनपद के ब्लॉक बहादराबाद क्षैत्र के गांव सलेमपुर में ग्रामसभा की भूमि पर दो भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. जिसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन अनंत के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अबरार सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने दो प्रॉपर्टी डीलरों/भुमाफियाओ के नामदर्ज एक लिखित ज्ञापन के माध्यम से डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह जिला प्रशासन हरिद्वार से शिकायत की है.

ब्लॉक बहादराबाद की ग्राम पंचायत सलेमपुर में कुछ भू माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि (ग्राम सभा की भुमि,दरढ भुमि, खाला भुमि इत्यादि) पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है.और बेखौफ रात निर्माण कार्य जारी है हालांकि ग्रामीणों ने पहले इसकी शिकायत मौजूदा ग्राम प्रधान से भी की लेकिन एक पूर्व प्रधान की भुमिका संदिग्ध होने के चलते पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया,, अब सलेमपुर निवासी भारतीय किसान यूनियन अनंत के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अबरार और प्रतिनिधिमंडल ने इसकी शिकायत डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह जिला प्रशासन हरिद्वार से की है. डीएम हरिद्वार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं

हालांकि एक नौकरशाह साहब का नाम भी संरक्षण के तौर पर खुब उछाल में है.ग्राम पंचायत सलेमपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कुछ भू-माफिया और एक पूर्व प्रधान मिलकर खूब चांदी काट कर विभिन्न श्रेणियों की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके वारे न्यारे कर मौज काटने में मस्त हैं. भू-माफिया ने अवैध कब्जे वाली जमीनो को भी अपनी जमीनों में मिलाते हुए लाखों घनमीटर मिट्टी को भी अवैध खनन के रुप में ठिकाने लगा दिया गया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच किया किया जाना जरूरी है जिससे विभाग को राजस्व का लाभ तो होगा ही साथ ही साथ ग्राम पंचायत को भी उसके हक पर कब्ज होने में सहायता मिलेगी लेकिन दोनों भूमाफियाओं की गांठ जोड़ के बाद एक पूर्व प्रधान की भूमिका की संदिग्धता और नौकरशाह साहब के संरक्षण के चलते मामला प्रशासन की टेबल पर ही दम तोड देता है

अब इन जमीनों कर आनन फानन में निर्माण कार्य और घेराबंदी धड़ल्ले से शुरू कर दी गई है.
इस मामले में ग्राम पंचायत सलेमपुर निवासी भारतीय किसान यूनियन अनंत के प्रदेश अध्यक्ष अबरार अली का कहना है कि सलेमपुर में भारी मात्र में सरकारी भूमि की अवैध ढंग से खरीद फरोख्त हो रही है. नदी नालों के आस पास की यह भूमि राजस्व अभिलेखों में ग्राम पंचायत सलेमपुर की है. इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए किया जा सकता है. लेकिन दोनों भूमाफियाओं और पूर्व प्रधान के गठजोड़ के चलते लूटखसौट का बोलबाला चरम पर है अब डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह से पुरे मामले शिकायत की गई है और उन्होंने हमें इस मामले पर जल्द प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकारी भूमि पर कब्जा कर से जिनके साथ एक पूर्व प्रधान का गठजोड़ है आजकल सलेमपुर डैन्सो के आसपास जमीनों के दामों के चलते उंचे दामों में बेचकर मौज में मस्त हो रहे हैं. इस मामले में तहसील प्रशासन से कई बार शिकायत की गई है. मगर तहसील प्रशासन शायद दोनों भूमाफियाओं और पूर्व प्रधान के रुआब में है शायद इसी वजह से कब्जा हटाने में कोई रुचि नहीं ले रहा था.अब मामला डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के दरबार में खड़ा है हालांकि डीएम हरिद्वार की ओर से प्रभावी और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है

Related Articles

Back to top button
× Contact us