अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

5वीं पास अंतरराज्यीय चोर शौक पूरे करने के लिए मास्टर- की🗝️” से करता था चोरी का खेल,शिवालिक नगर ज्वैलर्स डकैती की घटना में भी शामिल था आरोपी रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चुराई गई 13 मोटर साइकिलें कि बरामद,

सीआईयू हरिद्वार व रानीपुर पुलिस के कड़े एक्शन से वाहन चोरों में मचा हडकंप,एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें बरामद, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से चोरी किए गए वाहन

इन्तजार रजा हरिद्वार

5वीं पास अंतरराज्यीय चोर शौक पूरे करने के लिए मास्टर- की🗝️” से करता था चोरी का खेल,शिवालिक नगर ज्वैलर्स डकैती की घटना में भी शामिल था आरोपी रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चुराई गई 13 मोटर साइकिलें कि बरामद,

सीआईयू हरिद्वार व रानीपुर पुलिस के कड़े एक्शन से वाहन चोरों में मचा हडकंप,एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें बरामद, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से चोरी किए गए वाहन*

*पश्चिमी उत्तरप्रदेश निवासी शातिर अंतरराज्यीय चोर आया हरिद्वार पुलिस के गिरफ्त में*

*5वीं पास आरोपी मुकदमों की पैरवी सहित अपने शौक पूरे करने के लिए करता था चोरी*

*“मास्टर-की🗝️” से होता था चोरी का खेल, भीड़भाड़ वाले स्थानों को किया जाता था टार्गेट*

*आरोपी सिड़कुल क्षेत्र की कई फैक्टरी में कर चुका है काम*

*हरिद्वार “रानीपुर” पुलिस एवं सीआईयू हरिद्वार की सतर्क कार्यवाही की आमजन कर रहे प्रशंसा*

*वर्ष 2022 में शिवालिक नगर ज्वैलर्स डकैती की घटना में भी रहा है शामिल*

*सभी थाना प्रभारियों को मेरे द्वारा निर्देश दिए गए हैं हम जल्द ही और खुलासे भी करेंगे – एसएसपी हरिद्वार*

विगत कुछ समय में चोरी हुई मोटरसाइकिलों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा क्राइम मीटिंग एवं अन्य बैठकों में एसपी सिटी एवं एसपी देहात से इस बारे में गंभीर चर्चा एवं वाहन चोरों को पकड़ने के लिए नई रणनीति पर अमल किए जाने हेतु आवश्यक कड़े दिशा निर्देश दिए जिसके प्रतिफल स्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

*पीठ बाजार से चोरी हुई थी बाइक-*

दिनांक 04.11.2024 को वादी शकील पुत्र रिजायुल नि0 बुड्ढाहेडी पथरी हरिद्वार द्वारा पीठ बाजार सेक्टर-4 से अज्ञात चोर द्वारा मो0सा0 स्पलेण्डर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 452/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

भीड़भाड़ वाले स्थान से मोटर साइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर एवं सी0आई0यू0 हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरु की गई।

*सघन चैकिंग से मिली सफलता-*

कल दिनांक 07.11.2024 को संयुक्त टीमो द्वारा वाहन चोरी के अभियोगो के अनावरण एवं इन चोरियों में लिप्त तत्वों की धरपकड हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी एवं इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का अध्ययन कर चैकिंग के दौरान रेग्यूलेटर पुल सुमननगर के पास से संदिग्ध विकास कुमार को दबोचकर उसके कब्जे से पीठ बाजार सेक्टर 4 से चोरी की गयी मो0सा0 स्पलेण्डर बरामद की।

*पूछताछ में खुला चिट्ठा-*

आरोपी विकास से विस्तृत पूछताछ एवं आपराधिक इतिहास खंगालने पर सामने आया कि आरोपी इससे पूर्व वर्ष 2022 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में घटित अमन ज्वैलर्स डकैती कांड मामले (मु0अ0सं0 290/22, धारा 395,397,506,412,120 b,ipc) में जेल जा चुका है। इसके अतिरिक्त आरोपी विकास चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट के करीब दर्जन भर मुकदमों में आरोपी है।

*निशांदेही पर दोपहिया वाहनों की लंबी चौड़ी खेप बरामद-*

पूछताछ में आरोपी ने ये भी बताया कि वह अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिये हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्रों से भी मोटरसाईकिलें चोरी कर चुका है जिसकी पुष्टि की जा रही है। आरोपी चोरी की गयी मोटर साईकिलों को न्यू शिवालिक नगर के पास मिलिट्री कैम्प स्थित एक पुरानी बिल्डिंग के पास झाडियों में छिपा देता था और मोटर साईकिल को मौका देखकर एक-एक कर रूडकी ले जाकर बेचने का प्लान बना रहा था लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ही पकड़ा गया। टीम ने आरोपी की निशांदेही पर झाड़ियों से 12 अन्य चोरी की मोटर साइकिलें बरामदगी की हैं। विकास के विरूद्ध धारा 317 (2) B.N.S व 411 भादवि व 35/106 बी0एन0एस0एस0 की बढोत्तरी की गयी। बरामद दोपहिया वाहनों में 03 मो0सा0 थाना रानीपुर, 01 मो0सा0 लक्सर व 01 मो0सा0 हरियाणा से सम्बन्धित है तथा अन्य बरामद हुई मोटर साइकिलों की विकास के बताएनुसार एवं अन्य जगहों से जानकारी की जा रही है ।

*जेल के साथियों की डिमांड करता था पूरी-*

आरोपी विकास ज्वेलर्स डकैती कांड में पकड़ा गया और जेल चले गया वहां उसकी दोस्ती जेल में बंद और भी कई सारे चोरों से हो गई। जेल से छूटने के बाद विकास अपने साथ पूर्व में जेल में बंद साथियों के डिमांड करने पर डिमांड के मुताबिक मोटर साईकल चोरी करता था। आरोपी मास्टर key🗝️ का प्रयोग कर मुख्यतः सेक्टर 4 पीठ बाजार, बिजनौर कोतवाली के पास स्थित मेला ग्राउंड, अस्पताल के बाहर से मोटर साईकल चोरी करता था। विकास ऐसे स्थान पर चोरी करता था जहां पर भीड़भाड़ अधिक हो और लोगों का ध्यान बंटा रहे।

चोरी करने के लिए खासकर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस, tvs स्टार स्पोर्ट्स, हीरो डीलक्स, बजाज प्लैटिना मोटर साईकिल को चुराकर उन्हें मॉडल के अनुसार 8,000 से 10,000 रुपये में बेचता था। विकास का कहना था कि वो ₹8000 से नीचे की बाइक नहीं बेचता था अगर कोई उससे कम पैसे बाइक के लगाता था तब विकास साफ मना कर देता था। अगर अच्छे मॉडल की बाइक है तो कीमत ज्यादा हो जाती थी।

*11 साल से हरिद्वार के सिटी क्षेत्र में कर रहा था निवास-*

पांचवी कक्षा तक पढ़ा विकास मुकदमों में जमानत, पैरवी में उधारी होने तथा अपने व बीवी के शौक पूरा करने के लिए मोटर साईकिल चोरी का काम करता था। विकास का कहना था कि इस काम में एक झटके में अच्छे पैसे मिलने के चलते इस काम मे ज्यादा फायदा था।

*आमजन में शामिल हो, चूड़ी बेचने का कर रहा था काम-*

आरोपी लोगों की निगाह में चूड़ी बेचने का काम करता था ताकि किसी को कोई शक न हो। इससे पहले विकास विभिन्न सिडकुल की कंपनियों (एचक्यू लैंप, एंकर, आईटीसी, प्रियागोल्ड, मेटल कोर्स आदि) में कार्य कर चुका है।

*हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना–*

लगातार एक के बाद एक शानदार खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस के बेहतरीन नेतृत्व पर कप्तान एवं एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों के बरामद होने पर हरिद्वार “रानीपुर” पुलिस व सीआईयू यूनिट हरिद्वार की कार्यशैली की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है।

*विवरण आरोपित-*

1- विकास कुमार पुत्र स्व० विजय पाल निवासी ग्राम झबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उ०प्र० हाल निवासी गली नं० ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार

*बरामदगी-*

1- मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 UK 08 AT 5687 – सम्बन्धित मु0अ0सं0 452/24 थाना रानीपुर

2- मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 UK 08 AT 9932 – सम्बन्धित मु0अ0सं0 451/24 थाना रानीपुर

3- मो0सा0 प्लेटिना नं0 UK 08 AY 7490- सम्बन्धित मु0अ0सं0 455/24 थाना रानीपुर

4- मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 DL 11 SB 4485- मु0अ0सं0 254/24 थाना राजेन्द्र पार्क हरियाणा

5- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 UP 12 AR 8931- धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0

6- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 UP 20 BP 1572- धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0

7- मो0सा0 टीवीएस स्टार स्पोर्टस नं0 UK 17 G 0828- सम्बन्धित मु0अ0सं0 843/24 थाना लक्सर

8- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 HR 10 AG 6489- धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0

9- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 UP 12 AW 1665- धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0

10- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 UP 20 B 8543- धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0

11- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो नं0 DL13 SJ 8286- धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0

12- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस नं0 UP 11 V 9728- धारा 35/106 बी0एन0एस0एस0

13- मो0सा0 हीरो एच०एफ० डीलक्स चेसिस नम्बर MBLHA11ABE9F015 इंजन नम्बर HA11EGE9F06691

*आपराधिक इतिहास आरोपी-*
1- मु0अ0सं0 290/22 धारा 395,397,506,412,120बी भादवि थाना रानीपुर
2- मु0अ0स0 292/22 धारा 379,411 भादवि थाना रानीपुर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 283/22 धारा 379,411 भादवि कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
4- मु0अ0सं0 576/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
5- मु0अ0सं0 157/20 धारा 379,411 भादवि कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
6- मु0अ0सं0 158/20 धारा 379,411 भादवि कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
7- मु0अ0सं0 250/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
8- मु0अ0सं0 451/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस कोतवाली रानीपुर
9- मु0अ0सं0 452/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस कोतवाली रानीपुर
10- मु0अ0सं0 455/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस कोतवाली रानीपुर
11- मु0अ0सं0 254/24 धारा 379,411 भादवि थाना राजेन्द्र पार्क, हरियाणा

*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- व0उ0नि0 मनोहर रावत
3- उ0नि0 विकास रावत
4- अ0उ0नि0 नन्दकिशोर
5- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
6- हे0का0 जितेन्द्र चौधरी
7- का0 दीप गौड
8- का0 विवेक गुसांई
9- का0 संजय रावत
10- का0 प्रेम

*सी0आई0यू0 टीम-*

1- निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली (प्रभारी)
2- उ0नि0 ऋतुराज सिंह
3- हे0का0 पदम
4- का0 हरवीर
5- का0 विवेक
6- का0 वसीम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us