राजपुर में अवैध संडे पीठ बाजार के चलते लगने वाले जाम के झाम में चले लात घुसे,बड़े तनाव को जन्म देता अवैध संडे पीठ बाजार
सूत्रों के अनुसार, गांव के कुछ लोगों पर आरोप कि वे राजपुर में संडे पीठ बाजार लगवाने के नाम पर होती है लाखों रुपए की अवैध वसूली,दबंगई के चलते इस संडे पीठ बाजार के नाम पर करीब 5-6 लाख रुपए की होती है अवैध बंदरबांट
इन्तजार रजा हरिद्वार-राजपुर में अवैध संडे पीठ बाजार के चलते लगने वाले जाम के झाम में चले लात घुसे,बड़े तनाव को जन्म देता अवैध संडे पीठ बाजार,,, हरिद्वार के राजपुर में संडे पीठ बाजार में जाम को लेकर हुआ विवाद, मारपीट तक पहुंचे लोग वीडियो हुआ वायरल
हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के राजपुर में लगने वाले पीठ बाजार में जाम को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
बताया जा रहा है कि पीठ बाजार के कारण लगने वाले जाम से परेशान होकर कुछ लोग आपस में भिड़ गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
सूत्रों के अनुसार, गांव के कुछ लोगों पर आरोप है कि वे राजपुर में संडे पीठ बाजार लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं, और दबंगई के चलते इस संडे पीठ बाजार के नाम पर करीब 5-6 लाख रुपए की बंदरबांट होती है,,, आज दबंगों के द्वारा की गई मारपीट के मुद्दे को लेकर पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचा है
बता दें कि आज घटना के समय राजपुर में संडे पीठ बाजार के पास एक शादी समारोह का आयोजन भी हो रहा था, जहां कुछ लोग बारात का सामान व दुल्हन को लेकर अपने घर जा रहे थे। जाम की वजह से इन लोगों को रास्ता नहीं मिला और विवाद उत्पन्न हो गया। अवैध संडे पीठ बाजार का विरोध करने वालों के साथ पहले भी यहां झगड़ा फसाद होते रहे हैं
कहना ग़लत नहीं होगा कि अब वह दिन दूर नहीं की पीठ बाजार के नाम पर लाखों की अवैध वसूली के चक्कर में यहां एक बड़ा विवाद जन्म लेगा जिसकी भरपाई शायद कोई प्रशासनिक अधिकारी या फिर कोई अन्य नहीं कर पायेगा