उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

अब नहीं होगी गुर्जर समाज की महापंचायत, कल 29 जनवरी को लक्सर में होने वाली गुर्जर महापंचायत टालने के लिए पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल से लिखा पत्र, देवयानी सिंह ने गुर्जर समाज के बीच पढ़ा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का जेल से आया पत्र ,

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने लक्सर में होने वाली गुर्जर महापंचायत टालने के लिए जेल से लिखा पत्र

इन्तजार रजा हरिद्वार- अब नहीं होगी गुर्जर समाज की महापंचायत, कल 29 जनवरी को लक्सर में होने वाली गुर्जर महापंचायत टालने के लिए पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल से लिखा पत्र, देवयानी सिंह ने गुर्जर समाज के बीच पढ़ा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का जेल से आया पत्र ,

चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद गुर्जर समाज में आक्रोश है और कल 29 जनवरी को महापंचायत का ऐलान किया गया था पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने लक्सर में होने वाली गुर्जर महापंचायत टालने के लिए जेल से एक पत्र लिखा है। इस पत्र को लेकर रानी देवयानी ने गुर्जर समाज के नेताओं से मुलाकात की और कल होने वाली गुर्जर समाज से इस महापंचायत टालने की अपील की है।

जिसके बाद अब उत्तराखंड में आज से शुरू 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का हवाला देते हुए महापंचायत टालने पर निर्णय हो गया, क्योंकि आज से शुरू 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड कर रहा है ये जो पत्र है कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा जेल से लिख कर रानी देवयानी सिंह के द्वारा सार्वजनिक किया गया है

Related Articles

Back to top button
× Contact us