अलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

लक्सर क्षैत्र में भाजपा मीडिया प्रभारी बताकर महिलाओं से ठगी का आरोप,, बैड-कूलर और अन्य सामान के नाम पर वसूले लाखों रुपये, एक साल से नहीं लौटाए,, पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी हरिद्वार से की न्याय की गुहार

इन्तजार रजा हरिद्वार- लक्सर क्षैत्र में भाजपा मीडिया प्रभारी बताकर महिलाओं से ठगी का आरोप,,

बैड-कूलर और अन्य सामान के नाम पर वसूले लाखों रुपये, एक साल से नहीं लौटाए,,

पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी हरिद्वार से की न्याय की गुहार

हरिद्वार। भाजपा मीडिया प्रभारी खानपुर विधानसभा हरिद्वार बताकर खुद को पहचान देने वाली एक युवती पर 30 महिलाओं से ठगी का गंभीर आरोप लगा है। महिलाओं का कहना है कि सुरेन्द्र कौर उर्फ शिवानी सिंघल (मोबाइल नं. 9045603270, 9045404571) ने बैड, कूलर और अन्य घरेलू सामान उपलब्ध कराने के नाम पर 10-10 हजार रुपये लिए लेकिन आज तक न तो सामान दिया और न ही पैसे लौटाए। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

ठगी का खेल – महिलाओं से वसूले लाखों

पीड़ितों के अनुसार यह घटना 1 जून 2024 की है, जब ग्राम चन्दपुरी बांगर की 30 महिलाओं से आरोपी युवती ने भरोसा जीतकर लगभग तीन लाख रुपये इकट्ठा किए। उसने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि उन्हें जल्द ही बैड और कूलर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। लेकिन समय बीतता गया और न तो सामान मिला और न ही पैसे लौटाए गए।

नया ऑफिस, नई धमकियां

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि शिवानी सिंघल पहले “ग्लोबल डेवलपमेंट” नाम से एक ट्रस्ट चलाती थी और लक्सर क्षेत्र में सक्रिय थी। अब वह वहां से ऑफिस बंद कर भगवानपुर में नया ऑफिस खोलकर काम कर रही है। जब भी पीड़ित महिलाएं उससे पैसे मांगने जाती हैं तो वह उन्हें गाली-गलौच और धमकी देकर भगा देती है। आरोप है कि वह साफ कहती है – “मैंने तुमसे कोई पैसा नहीं लिया, अगर बार-बार आईं तो झूठा मुकदमा दर्ज करवा दूंगी और जेल भिजवा दूंगी।”

पुलिस में दी गई थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पहले भी 2 अगस्त 2025 को थाना खानपुर में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही से पीड़ित महिलाएं हताश हो गई हैं और अब उन्होंने सीधे एसएसपी हरिद्वार से गुहार लगाई है।

एसएसपी हरिद्वार से की मांग – हो कड़ी कार्रवाई

मुख्य प्रार्थी उषा पत्नी सुरेन्द्र, निवासी ग्राम चन्दपुरी कला, तहसील लक्सर (मो. 8006181738) ने बताया कि यह सिर्फ उनका नहीं बल्कि दर्जनों महिलाओं का मामला है। आरोपी ने भोली-भाली महिलाओं की मेहनत की कमाई को ठग लिया है। ऐसे में एसएसपी हरिद्वार से मांग की गई है कि थाना खानपुर को आदेशित किया जाए कि वह तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करें और महिलाओं के पैसे वापस दिलवाएं।

महिलाओं में गुस्सा और चिंता

गांव की महिलाओं में इस घटना के बाद गुस्सा और चिंता दोनों है। उनका कहना है कि एक राजनीतिक पद का नाम लेकर यदि इस तरह ठगी की जाती रही तो आम जनता का विश्वास पूरी तरह टूट जाएगा। महिलाएं चाहती हैं कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करके इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करे ताकि अन्य लोग भी भविष्य में ठगी का शिकार न हों।

यह मामला अब जनपद स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है और पीड़ितों को उम्मीद है कि एसएसपी हरिद्वार मय उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाएंगे।

Related Articles

Back to top button